रिहाई के बाद पत्रकारों से रूबरू हुईं नलिनी ने बताया… ‘राजीव गांधी को याद कर रो पड़ी थीं प्रियंका

  • एक दशक पहले प्रियंका से जेल में हुई मुलाकात का किया जिक्र

-राजीव गांधी हत्याकांड में दोषियों की 30 साल तक सजा काटने के बाद हुई है रिहाई

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में सजा से बरी होने के बाद नलिनी श्रीहरन ने पत्रकारों से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है। नलिनी ने एक दशक पहले प्रियंका गांधी से जेल में हुई मुलाकात का जिक्र किया है। नलिनी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने 2008 में उनसे वेल्लोर की सेंट्रल जेल में आकर मुलाकात की थी और अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में पूछा था। इतना ही नहीं, मैं जो कुछ भी जानती थी, सारी जानकारी प्रियंका के साथ शेयर की थी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और अन्य दोषियों को करीब 30 साल तक जेल में सजा काटने के बाद शनिवार शाम तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गया है। वी श्रीहरन उर्फ मुरुगन की पत्नी नलिनी (55 साल) ने शनिवार को वेल्लोर की महिला जेल पहुंचकर रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी की। नलिनी का कहना था कि वह निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पति जहां भी जाएंगे, मैं वहीं जाऊंगी।

पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थीं प्रियंका

नलिनी श्रीहरन ने रविवार को बताया कि वेल्लोर जेल में मुलाकात के वक्त प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी को यादकर भावुक हो गईं थीं और उनके सामने ही रो पड़ी थीं. नलिनी का कहना था कि प्रियंका अपने पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थी। उन्होंने सवाल पूछे थे। हालांकि, मैं जो कुछ भी जानती थी, वह सब कुछ बता दिया था।

‘हमें पीड़ितों के रूप में देखें, हत्यारों के रूप में नहीं’

(फोटो : )

मदुरई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में रिहा हुए छह दोषियों में से एक आरपी रविचंद्रन ने कहा कि उत्तर भारत के लोगों को उन्हें “आतंकवादियों या हत्यारों के बजाय पीड़ितों” के रूप में देखना चाहिए। एएनआई से बात करते हुए, रविचंद्रन ने कहा, ” समय और शक्ति निर्धारित करती है कि कौन आतंकवादी है और कौन स्वतंत्रता सेनानी? लेकिन समय हमें निर्दोष मानेगा, भले ही हम आतंकवादी होने का दोष सहन करें। 18 मई को, एजी पेरारिवलन को रिहा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल किया था।

रिहाई पर मोदी सरकार की चुप्पी आतंकी कृत्य के साथ समझौता : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को समयपूर्व रिहा किए जाने के फैसले पर नरेंद्र मोदी सरकार की ‘निंदनीय चुप्पी’ आतंकवादी कृत्य के साथ समझौता करना है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों के साथ कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। राजीव गांधी के हत्यारों के दोषियों की रिहाई मोदी सरकार की निंदनीय चुप्पी आतंकी कृत्य के साथ समझौता करना है।’उन्होंने द्रमुक और तमिलनाडु के कुछ अन्य पक्षों का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘जो आतंकवादियों की रिहाई पर वाहवाही कर रहे हैं वो भी परोक्ष रूप से आतंकियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।’’

0000

प्रातिक्रिया दे