–राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में दिलाई गई शपथ, वायरल हुआ वीडियो
–आधा दर्जन संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
राजनांदगांव। राजनांदगांव के भंवरमरा में आयोजित राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में एक भिक्षु द्वारा हिंदू देवी-देवताओ को नहीं मानने व उनके खिलाफ शपथ दिलाई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि इस शपथ के दौरान मौके पर कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति ने इसको और तूल दे दिया है।
शपथ का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, वैष्णव महासभा के साथ ही सर्व यादव समाज ने आवश्यक कार्रवाई व राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक को पद से हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। दरअसल मामला 7 नवंबर का है। इस दिन मेत्ता संघ द्वारा राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन कराया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति थी। इसी बीच, एक भिक्षु द्वारा शपथ दिलाई गई कि मैं हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करूंगा और न ही उन्हें मानूंगा। इस शपथ का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक के साथ ही राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख भी दिखाई पड़ रही है। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते मांग की है कि हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ली गई शपथ के दौरान मौजूद रहे विवेक वासनिक को तत्काल पद से हटाया जाए।
–
0 सड़क पर उतरा शहर
शपथ वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही इसके खिलाफ गुस्सा फूटना शुरू हो गया था। बुधवार को इसके खिलाफ राजनांदगांव में आधा दर्जन संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, वैष्णव महासभा, राजपूत महासभा के साथ ही सर्व यादव समाज ने भी सड़क पर उतरकर विरोध जताया। इसके साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही राजगामी अध्यक्ष विवेक वासनिक को पद से हटाने की मांग की गई है।
–
0 नहीं तो नगर बंद का आह्वान
इधर दो दिन के भीतर यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो 12 नवंबर को नगर बंद करने की भी बात हिन्दू संगठनों द्वारा की गई है। हिन्दू संगठनों की मांग है कि देवी-देवताओं के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी बर्दाश्त योग्य नहीं है। ऐसे में जल्द कार्रवाई की जाए।
–
0 भूमि को लेकर भी विवाद
जिस स्थल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसको लेकर भी पहले से ही विवाद चल रहा है। मोहारा में शिवनाथ तट पर 12 एकड़ आरक्षित जमीन में तीन एकड़ भूमि पर ऑक्सीजोन बनाया गया है। इस ऑक्सीजोन में ही कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसका भंवरमरा सहित आसपास के लोगों ने विरोध भी किया था।
–
0 मैंने नहीं ली शपथ
अतिथि के रूप में मैं उस कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। मैंने कोई शपथ देवी-देवताओं के खिलाफ नहीं ली है।
–हेमा देशमुख, महापौर
–
0 सभी धर्म एक समान
मेरे लिए सभी धर्म एक समान है। मैंने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ शपथ नहीं ली है।
–विवेक वासनिक, अध्यक्ष, राजगामी संपदा न्यास
000

