- दिग्गज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को घेरा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1991 के सुधारों को अधूरा बताने वाली उनकी टिप्पणी के लिए कटाक्ष किया और कहा कि मास्टर शेफ नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का साथ देकर इसे पूरी तरह से और अच्छी तरह पकाया है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मंगलवार को कहा था कि देश पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का 1991 के आर्थिक सुधारों के लिए ऋणी है, जिसे उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में शुरू किया था।
सीतारमण ने आर्थिक सुधारों को बताया था आधा-अधूरा
सितंबर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीतारमण ने कहा था कि 1991 के आर्थिक सुधार तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए आधे-अधूरे सुधार थे, जहां अर्थव्यवस्था को सही तरीके से नहीं बल्कि आईएमएफ द्वारा लगाए गए सख्ती के अनुसार खोला गया था।
सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 16 सितंबर को वित्त मंत्री ने 1991 के सुधारों को अधपका करार देकर छोटा कर दिया था। कल मास्टरशेफ गडकरी ने 1991 के आर्थिक सुधारों के लिए डॉ. मनमोहन सिंह को पूरा श्रेय देते हुए इसे पूरी तरह से और अच्छी तरह से पकाया है। रमेश ने ट्विटर पर कहा, मुझे उम्मीद है कि वह अब इसे पचा सकती हैं। एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा था कि उदार इकोनॉमी के कारण देश को नई दिशा मिली, उसके लिए मनमोहन सिंह का देश ऋणी है। गडकरी ने यह भी याद किया कि पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों के कारण वह 1990 के दशक के मध्य में महाराष्ट्र में सड़क बनाने के लिए धन जुटा सके।

