
कोरोना महामारी के बाद खुले सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्मों में से ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘आरआरआर’ हिंदी के 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेने से हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता निर्देशकों के होश उड़े हुए हैं। इनमें से एक फिल्म पूरी तरह अपने कथानक के चलते सफल रही और दूसरी ने बड़े परदे पर कामयाबी पाई अपनी चमक, दमक और खनक के चलते। दोनों फिल्में सिनेमा के दो अलग अलग ध्रुव हैं और इनके बीच में बनती रहीं हिंदी फिल्मों के लिए आने वाला समय बहुत कठिन होने वाला है। फिल्म ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अपनी रफ्तार बुधवार को भी ठीक ठाक ही रखी है और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 664 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

