‘हिंदू’ पर बवाल: बयान से पीछे हटने को नहीं तैयार जरकीहोली

  • बोले- अगर मैं गलत हुआ तो छोड़ दूंगा विधायकी

बेंगलुरू। हिंदू शब्द को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली के बयान से उठा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। इस बयान के बाद जहां उनकी पार्टी ने सतीश जरकीहोली से किनारा कर लिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी और अन्य हिंदू संगठन उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बीच, कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा। मैं अगर गलत हूं तो इसे साबित किया जाए। उन्होने तो यहां तक कहा कि अगर मैं गलत साबित होता हूं तो मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।

भाजपा के निशाने पर आए जरकीहोली

कर्नाटक कांग्रेस के नेता के इस बयान के बाद राज्य में बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा इसे लेकर लगातार कांग्रेस और सतीश जरकीहोली को टारगेट कर रही है। भाजपा नेता और राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने इस मामले में आज यानी मंगलवार को उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि वे आधे ज्ञान के साथ एक समुदाय के मतदाताओं को खुश करने के लिए बयान देते हैं और अल्पसंख्यक वोट पाने का सपना देखते हैं। इस दौरान सीएम बोम्मई ने यह भी कहा कि ये बयान और सतीश जरकीहोली राष्ट्र विरोधी है और सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के नेता के बयानों के संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व और वर्तमान दोनों अध्यक्षों से सवाल किए। बोम्मई ने कहा कि क्या राहुल गांधी और सिद्धारमैया की चुप्पी सतीश के बयानों का समर्थन कर रही है?

कर्नाटक कांग्रेस ने किया किनारा

वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली के बयान से उठे विवादों के बीच, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने इस पूरे मामले से किनारा कर लिया है। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने पूरे मामले में पार्टी की स्थिति को साफ किया है। उन्होंने आज बयान जारी करके कहा कि सतीश जारकीहोली का बयान पार्टी की राय नहीं है। ये उनका निजी बयान है। डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी इस बयान को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का समर्थन करती है और उनके बयान से सहमत नहीं है।

क्या बोले थे कांग्रेस नेता

गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली ने कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पान्नी इलाके में रविवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए ‘हिंदू’ शब्द को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हिंदू शब्द भारत का नहीं है। ये फारसी भाषा का शब्द है। इतना ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर आपको हिंदू शब्द के मायने पता चलेंगे तो आपको शर्म आ जाएगी। इसका मतलब बहुत गंदा होता है। उन्होंने हिंदी में अपने भाषण के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द भारत का नहीं है। यह आपका कैसे हो गया हिंदू? इस पर चर्चा होनी चाहिए। उनका यह बयान राजनीतीक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

00

प्रातिक्रिया दे