ससुराल सिमर का सीरियल से फेमस हुईं दीपिका कक्कड़ अपनी ननद सबा इब्राहिम के निकाह में शिरकत करने शनिवार को हमीरपुर पहुंचीं। शनिवार रात आयोजित मेहंदी कार्यक्रम में दीपिका कक्कड़ पति संग पहुंच गई।
ननद के निकाह में हमीरपुर पहुंचीं टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़
ससुराल सिमर का सीरियल से फेमस हुईं दीपिका कक्कड़ अपनी ननद सबा इब्राहिम के निकाह में शिरकत करने शनिवार को हमीरपुर पहुंचीं। शनिवार रात आयोजित मेहंदी कार्यक्रम में दीपिका कक्कड़ अपने पति अभिनेता शोएब इब्राहिम के साथ पहुंची थीं। सबा इब्राहिम शोएब इब्राहीम की बहन हैं।
निकाह कार्यक्रम मौदहा इलाके के गेस्ट हाउस में था। पूरे गेस्ट हाउस को सजाने के लिए मुंबई और लखनऊ से टीमें आई हैं। टीम ही निकाह का पूरा इंतजाम देख रही है। रविवार को शोएब की बहन सबा का निकाह कस्बे के हुसैनगंज निवासी खालिद नियाज के साथ हुआ। निकाह में शामिल होने वाले मेहमान दीपिका की झलक पाने को बेताब दिखे।

