चीन सीमा पर ढाई महीने पहले लापता, रक्षामंत्री तक पहुंचा मामला

  • अरुणाचल प्रदेश के दो युवकों को लेकर परिजनों ने लगाई केंद्र से गुहार

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में भारत-चीन सीमा पर 24 अगस्त को लापता हुए दो युवकों का अभी पता नहीं चल पाया है। 33 वर्षीय बाटीलम टिकरो और 35 वर्षीय बेइंग्सो मन्यु 19 अगस्त को घर से निकले थे और औषधीय पौधों की तलाश में पहाड़ों पर चले गए थे। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने इन्हें आखिरी बार 24 अगस्त को देखा था। दोनों युवक अपने साथ अपने बिस्तर और खाने का सामान ले गए थे और उनका ये सामान करीब 15-20 दिनों तक चल सकता था। लेकिन जब दोनों युवक डेढ़ माह से अधिक समय बाद भी घर नहीं लौटे तो परिजनों ने 9 अक्टूबर को खुपा गांव थाने में गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज करायी। दोनों लापता युवक 45 हयूलियांग निर्वाचन क्षेत्र के दुलियांग गांव और चिपरुगाम गांव के थे।

परिजनों को शक

लापता युवकों के परिवार वालों को शक है कि वे गलती से भारतीय सीमा पार कर गए होंगे और उन्हें चाइना की आर्मी ने बंधक बना लिया होगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने लापता युवकों में से एक के बड़े भाई से बात की और उसने कहा, “हमें संदेह है कि उन्होंने भारतीय सीमा पार की और चीन ने उनका अपहरण कर लिया। हम केंद्र सरकार से उनका पता लगाने में मदद करने की अपील करते हैं।”

विधायक ने कहा

वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक दासंगलू पुल ने कहा कि वे 20 अगस्त से लापता हैं और एफआईआर दर्ज की। उन्होंने कहा कि हमने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सांसद तपीर गाओ, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। बीजेपी विधायक ने बताया कि प्रशासन और सेना द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

चल रहा सीमा विवाद

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने कहा कि भारत-चीन सीमावर्ती जिले के युवा आमतौर पर औषधीय पौधों और सब्जियों की तलाश में पहाड़ियों पर जाते हैं। उन्होंने बताया कि कभी-कभी वे अनजाने में चीनी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और चीनी सेना द्वारा अपहरण कर लिया जाता है। बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद भी चल रहा है। हालांकि सितम्बर महीने में भारतीय और चीनी सैनिकों ने गोगरा-हॉट स्प्रिंग पेट्रोलिंग पाइंट 15 (PP-15) के क्षेत्र से पीछे हटना शुरू कर दिया।

बता दें कि इसके पहले सितम्बर 2020 में पांच युवकों को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पीएलए द्वारा अपहरण कर लिया गया था। लेकिन कुछ हफ्तों के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। पीएलए ने इस साल 18 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले से मिराम तारोम नाम के एक लड़के का भी अपहरण कर लिया था।

000

प्रातिक्रिया दे