शिवसेना नेता हत्याकांड : आरोपी के बचाव में उतरा एसएफजे

-कानूनी मदद का किया ऐलान

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने सूरी की हत्या करने के आरोपी का बचाव करने की बात कही है। साथ ही आरोपी संदीप सिंह को कानूनी सहायता के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ सनी (31) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही वारदात में इस्तेमाल 32 बोर का लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक धरना स्थल के पास आरोपी की एक कपड़े की दुकान है। एसएफजे ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सूरी की गोलीबारी के दौरान हत्या हुई है। ये आतंकवाद नहीं है। साथ ही एसएफजे के जनरल काउंसल ने कनाडा में पॉल कॉफी एरिना से एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा गया है कि खालिस्तान में जनमत संग्रह के लिए मतदान हो रहा है। पूरा एसएफजे संदीप सिंह के पीछे खड़ा है। इससे पहले पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल चावाला ने वीडियो जारी किया था। चावला ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी के हत्यारे को शाबाशी देते हुए कहा था कि जिस सिख युवक ने ये हत्या की है उसके लिए हमारी जान भी कुर्बान है।


एसआईटी करेगी जांच

इस मामले को लेकर अमृतसर के पुलिस आयुक्त (सीपी) अरुण पाल सिंह ने बताया कि सूधीर सूरी हत्याकांड की संवेदनशीलता से देखते हुए हमने एसआईटी गठित की है। एसआईटी को निर्देश दिया है कि कानून के तहत जिन भी लोगों का नाम आएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी संदीप सोनी सोशल मीडिया से प्रभावित था और वहीं से वीडियो देखकर इसने इसको अंजाम दिया है। बता दें कि 4 नवंबर को अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेता पर फायरिंग हुई थी, इस हादसे में सुधीर सूरी को दो गोलियां लगीं।


सूरी का हुआ अंतिम संस्कार

दिवंगत शिवसेना सुधीर सूरी का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। सूरी की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच सुधीर सूरी का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके परिवार ने सरकार के सामने कुछ मांगे रखी थीं जिसमें से कुछ मान ली गई हैं वहीं कुछ मांगों पर विचार के लिए शासन के पास भेजा जाएगा।

0000

प्रातिक्रिया दे