नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने चुनाव में खर्च के लिए नकद में भुगतान की जाने वाली राशि को मौजूदा 10,000 रुपए से घटाकर 2,000 रुपए करने का प्रस्ताव किया है। ऐसे में लेनदेन को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सकेगा। किसी व्यक्ति या संस्था को किए गए 2,000 रुपए से अधिक के सभी नकद भुगतान या तो ‘अकाउंट पेयी चेक’ या ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से किए जा सके। ऐसा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा खर्च में अधिक पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत किया जा रहा है।
—
चंडीगढ़ हवाईअड्डा शहीद भगत सिंह के नाम पर
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को कहा था कि इस महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। महान क्रांतिकारी भगत सिंह की 115वीं जयंती 28 सितंबर को मनाई गई थी। उसी दिन चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम बदलकर भगत सिंह करने की घोषणा की गई थी।

