- सतर्कता जागरूकता सप्ताह में बोले प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधते हुए े देखा है कि जेल की सजा होने के बावजूद भी और भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी कई बार भ्रष्टाचारियों का गौरव गान किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं तो देखता हूं कि ईमानदारी का ठेका लेने वाले लोग उनके साथ फोटो खींचवाने में भी शर्म नहीं करते।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह स्थिति भारतीय समाज के लिए ठीक नहीं है। आज भी कुछ लोग दोषी पाए जा चुके भ्रष्टाचारियों के पक्ष में तरह-तरह के तर्क देते हैं। अब तो भ्रष्टाचारियों को बड़े-बड़े सम्मान देने के लिए वकालत की जा रही है। पीएम ने आगे कहा ये हमने कभी ऐसा इस देश में नहीं सुना. ऐसे ताकतों और ऐसे लोगों को समाज द्वारा कर्तव्य का बोध कराया जाना बहुत आवश्यक है। इसमें भी सीवीसी द्वारा की गई ठोस कार्रवाई की बड़ी भूमिका है।
एजेंसियों को रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले सीवीसी जैसे संगठनों और एजेंसियों को रक्षात्मक होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि देश की भलाई के लिए काम करने वालों को अपराध बोध में जीने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि सीवीसी जैसे संस्थानों को खुद को सख्त रखना चाहिए और साथ ही अन्य संस्थानों में भ्रष्टाचार और इस तरह की प्रथाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जागरूकता पैदा करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि सीवीसी को भ्रष्टाचार के मुद्दों पर निरंतर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने दोहराया कि जब आप ईमानदारी से काम कर रहे हों तो आपको रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने ऐसे व्यवस्था को विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया जिसमें भ्रष्टाचार के लिए शून्य सहनशीलता हो।

