नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह आए दिन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। चाहे पहली पत्नी नीलम की आत्महत्या का आरोप हो या फिर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से मारपीट का। उनका विवादों से पीछा छूटता ही नहीं है। अब एक बार फिर कुछ ऐसे ही वजहों से वह खबरों में बने हुए हैं। उनकी पहली पत्नी ज्योति ने एक बार फिर उन पर मेंटल हरैसमेंट का आरोप लगाया है।
ज्योति ने दावा किया है कि पवन सिंह ने उनको अबॉर्शन के लिए दबाव बनाया है मिसकैरिज करने वाली दवाइयां दीं और सुसाइड करने के लिए भी उकसाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलिया पुलिस ने बताया है कि ज्योति ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है, जिसके बाद वह इस मामले की अब जांच कर रहे हैं। बताया ये भी जा रहा है कि पवन सिंह को कई बार फोन भी किया गया लेकिन वह उसका जवाब नहीं दे रहे हैं।
कोर्ट में होना है पेश
ज्योति सिंह की लिखित शिकायत के मुताबिक, उनकी पवन से शादी साल 2018 में हुई थी। ज्योति ने एक्टर की मां पर भी आरोप लगाया कि आए दिन वह गालियां भी देती थीं। ज्योति सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर पवन सिंह से गुजारा-भत्ता मांगा है। 22 अप्रैल को बलिया की फैमिली कोर्ट में उन्होंने एप्लीकेशन दी थी। अब इसी पर सुनवाई के लिए पवन सिंह को 5 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है और अपना पक्ष रखना है।

