‘बबली बाउंसर’ के बाद मधुर भंडारकर लेकर आ रहे हैं ‘इंडिया लॉकडाउन’, इस ओटीटी पर होगी रिलीज

देश के चर्चित वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने अपनी हालिया ऑरिजनल फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम है ‘इंडिया लॉकडाउन’। कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की सफलता के बाद मधुर भंडारकर अब इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म में चार कहानियां दिखाई जाएंगी। इन कहानियों के जरिए कोविड महामारी के दौरान भारतीयों पर पड़े असर को दिखाने की कोशिश होगी।

अलग-अलग जिंदगियों की कहानी

फिल्म में एक पिता-पुत्री की कहानी दिखाई जाएगी, जो लॉकडाउन के चलते किसी दूसरे शहर में फंस जाते हैं। दूसरी, कहानी एक सेक्स वर्कर की है, जो लॉकडाउन के चलते पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी दोनों में मुश्किलों का सामना करती है। तीसरी कहानी एक प्रवासी कामगार पर आधारित है, जो उस मुश्किल वक्त में किसी तरह रोटी का जुगाड़ कर पाता है। वहीं चौथी कहानी एक एयरहोस्टेस की है, जिसे लॉकडाउन के वक्त कुछ वक्त मिलता है और वह आत्मनिरीक्षण करती है।

प्रातिक्रिया दे