टी-20 वर्ल्ड कप : भारत बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला आज… मैच पर बारिश का साया

एडिलेड। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का आज बांग्लादेश से मुकाबला होना है। एडिलेड में झमाझम बारिश हो रही है जो मैच के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। भारत-बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार बुधवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होना है। मौसम विभाग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त जिस तरह का मौसम है उससे मैच के रद्द होने की संभावना ही ज्यादा है। एडिलेड में बुधवार को दिन में 16 डिग्री और रात को 10 डिग्री तक तापमान रह सकता है। वेदर फॉरकास्ट करने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक भारत-बांग्लादेश मैच के समय बारिश की आशंका 30 से 60 फीसदी तक है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में मौसम काफी तेजी से बदलता है। इसलिए आगे बारिश की आशंका ज्यादा भी हो सकती है और कम भी।

जीत और हार से तय होगा सेमीफाइनल

अभी भारतीय टीम 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम भी इतने ही मैचों से 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारत बेहतर नेट रेट की वजह से अभी बांग्लादेश से आगे है। इस मैच में जीत हासिल कर पर भारत के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश की राह काफी आसान होगी। वहीं, हार की स्थिति में बांग्लादेश लगभग बाहर हो जाएगा। इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश का आखिर मैच पाकिस्तान से है और भारत को जिम्बाब्वे से खेलना है।

00000

प्रातिक्रिया दे