नेपाल में 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी प्रचंड के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

काठमांडू,नेपाल में 20 नवंबर को संसदीय चुनाव होने जा रहे हैं और उसमें 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी टीका दत्ता पोखरेल सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल \”प्रचंड\” के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पोखरेल का लक्ष्य नेपाल को फिर से हिंदू राज्य बनाना है। नेपाली कांग्रेस (बीपी) के अध्यक्ष सुशील मान सेरचन के अनुसार, गोरखा जिले में पैदा हुए पोखरेल ने 67 वर्षीय प्रचंड के खिलाफ गोरखा – 2 निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। नेपाली कांग्रेस (बीपी) सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस से अलग हुआ गुट है। पोखरेल सोमवार को 100 साल के हो गए। सेरचन ने कहा कि पोखरेल का स्वास्थ्य अच्छा है और वह राजनीति में सक्रिय हैं। सात बच्चों के पिता पोखरेल नेपाली कांग्रेस (बीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पोखरेल 20 नवंबर का चुनाव लड़ने वाले सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं। नेपाल में 20 नवंबर को एक ही चरण में संसद और प्रांतीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे। सेरचन ने पोखरेल के हवाले से कहा, \”देश में कोई असली नेता नहीं है और जो खुद को नेता बताते हैं वे सिर्फ पैसा कमाने के लिए आए हैं।\”

000

प्रातिक्रिया दे