आरआरआर के ओटीटी पर रिलीज होने का लंबा हुआ इंतजार, अब इस दिन आएगी आपके मोबाइल पर

अगर आपने फिल्म ‘आरआरआर’ अब तक नहीं देखी है और इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार थोड़ा और लंबा होने वाला है। फिल्म के ओटीटी राइट्स पहले ही बिक चुके हैं और इसके पहले कि ये फिल्म ओटीटी तक पहुंच पाए, इसने दूसरे हफ्ते में ही हजार करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा छूने का इरादा कर लिया है। फिल्म की कामयाबी को देखते हुए इसके निर्माता और वितरक अब इसे कुछ हफ्ते और सिनेमाघरों में लगाए रखना चाहते हैं। इसके चलते हुए फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की तारीख आगे खिसकती दिख रही है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म अब कब ओटीटी पर रिलीज होने का मुहूर्त बनता दिख रहा है।

फिल्म ‘आरआरआर’ को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर और बाकी भारतीय व विदेशी भाषाओं में जी5 पर रिलीज होना है। इनकी रिलीज की तारीख के प्रचार प्रसार के लिए दोनों ओटीटी ने पूरी तैयारी भी कर रखी है लेकिन निर्माताओं से नया संकेत मिलने के बाद इस तैयारी को स्थगित किया जा रहा है। पता चला है कि अब फिल्म ‘आरआरआर’ दोनों ओटीटी पर सिनेमाघरों में रिलीज के 10 हफ्ते बाद आएगी यानी इसकी ओटीटी रिलीज अब जून महीने के पहले शुक्रवार को प्रस्तावित है।

प्रातिक्रिया दे