अखिल भारतीय स्तर पर कारोबारी कमाल दिखाने वाली अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की सीक्वल ‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर बीते कई महीनों से अटकलें जारी रही हैं। हाल ही में फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ के लिए अल्लू अर्जुन का लुक शूट निर्देशक सुकुमार ने किया था और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गई थीं। इन सारे लुक शूट में अल्लू अर्जुन को फिल्म के लिए अपना फाइनल लुक मिल चुका है और उन्होंने फिल्म के सिनेमैटोग्राफर मिरोस्ला कूबा ब्रोजेक के साथ फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। सिनेमैटोग्राफर मिरोस्ला कूबा ब्रोजेक ने ही अल्लू अर्जुन की पिछली ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में भी कैमरा संभाला था। निर्देशक सुकुमार ने कहा कि ब्रोजेक ने उनकी कल्पनाओं को अपने कैमरे के जरिये मूर्तरूप देने में बहुत मदद की है। सुकुमार ने ब्रोजेक के साथ पहले इस कहानी को एक वेब सीरीज के तौर पर बनाने की योजना बनाई थी लेकिन जैसे जैसे कहानी विकसित होती गई और इसके बाद जब इसके बारे में उन्होंने अल्लू अर्जुन से चर्चा की तो दोनों इसी नतीजे पर पहुंचे कि इसे एक फिल्म के रूप में बनाना सही रहेगा।
—

