साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, मिलर-मार्करम ने जड़े अर्धशतक

India vs South Africa Updates: साउथ अफ्रीका ने रविवार को पर्थ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड मैच में भारत पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. भारत द्वारा दिए गए 134 रन के टारगेट को उन्होंने पांच विकेट गवांकर 19.4 ओवर में हासिल किया. डेविड मिलर ने अपनी टीम के लिए शानदार 59 रनों की नाबाद पारी खेली. एडेन मार्करम ने भी 52 रन बनाकर जीत में बड़ी भूमिका निभाई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए.

भारतीय कप्तानरोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने एक बेहद खराब शुरुआत और निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133/9 रन बनाए . सूर्यकुमार यादव के अलावा सभी बल्लेबाज फेल रहे. सूर्य ने 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अब ग्रुप 2 में पांच अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. उनके नाम तीन मैचों में 2 जीत है, जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. वहीं भारत अब चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ चुका. टीम इंडिया को तीन मैचों में दो जीत और एक हार का मुंह देखना पड़ा है.

SCOREBOARD

दो टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही –

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया

प्रातिक्रिया दे