राहुल ने पकड़ा अभिनेत्री का हाथ, मचा बवाल

—राहुल गांधी और अभिनेत्री पूनम कौर की तस्वीर पर सियासी उबाल

—भाजपा नेत्री प्रीति गांधी ने टिप्पणी की तो कांग्रेस ने लगाई लताड़

इंट्रो

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक अभिनेत्री का हाथ पकड़े राहुल गांधी की तस्वीर वायरल होने से बवाल मचा हुआ है, लेकिन इस तस्वीर को लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करना भाजपा की बड़ी महिला नेत्री को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स महिला भाजपा नेता को लताड़ लगा ही रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


नई दिल्ली। तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभिनेत्री पूनम कौर का हाथ पकड़े राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल हो रही है। शनिवार को भाजपा नेता प्रीति गांधी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कथित तौर पर अपमानजनक टिपण्णी की थी। पूनम कौर ने भी उन्हें जवाब दिया है। अभिनेत्री ने बताया है कि आखिर राहुल ने उनका हाथ क्यों पकड़ा था।

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की अभिनेत्री पूनम कौर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कर्नाटक भाजपा नेत्री प्रीति गांधी ने तंज कसा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा “अपने परदादा के पदचिह्नों पर चलते हुए! प्रीति गांधी का यह टवीट जल्द ही टवीटर पर हंगामे का सबब बन गया। जिसके बाद प्रीति गांधी काफी ट्रोल हुईं। राहुल गांधी और अभिनेत्री पूनम कौर की तस्वीर पर गलत तरीके से टिप्पणी करना उनको भारी पड़ गया। एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको काफी लताड़ा तो दूसरी ओर कांग्रेस भी उन पर हमलावर रही। आखिरकार अभिनेत्री पूनम कौर खुद सामने आईं और भाजपा नेत्री प्रीति गांधी को करारा जवाब दिया। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उनका हाथ क्यों पकड़ा था। जयराम रमेश ने प्रीति गांधी को ‘विकृत और बीमार दिमाग’ वाली महिला करार दिया है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में अपने दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं। पवन खेड़ा ने लिखा, ‘आपको इलाज की जरूरत है, आपकी मानसिक स्थिति आपके परिवार और दोस्तों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।’ इस बीच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना कैंप की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कड़ा रुख अपनाया और पूनम कौर का बचाव किया। उन्होंने कहा, यदि आपका मतलब यह है कि महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है तो न केवल पंडित नेहरू का बल्कि बाबासाहेब अंबेडकर का और तमात स्वतंत्रता सेनानियों का समान भारत के सपने को भी साकार किया जाएगा। कृपया बैठ जाएं। कांग्रेस सांसद जोतिमणि ने कहा कि भाजपा की प्रीति गांधी एक ऐसी विचारधारा की शिकार हैं जो महिलाओं को इस स्तर तक ले जा सकती है। जोथिमणि ने ट्वीट किया, राहुल गांधी आप जैसे लोगों को गहरी नफरत से बचाने के लिए आरएसएस की उसी विचारधारा के खिलाफ चल रहे हैं। कृपया हमारे साथ एक दिन के लिए आइए और चलिये। आप बेहतर महसूस करेंगी।

प्रीति गांधी ने कसा तंज

कर्नाटक भाजपा नेत्री प्रीति गांधी ने तंज कसा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा अपने परदादा के पदचिह्नों पर चलते हुए! प्रीति गांधी का यह टवीट जल्द ही ट्विटर पर हंगामे का सबब बन गया। जिसके बाद प्रीति गांधी काफी ट्रोल हुईं।

पूनम कौर का करारा जवाब

प्रीति गांधी के इस ट्वीट पर पूनम कौर ने करार जवाब देते हुए लिखा- यह वास्तव में आप अपमान कर रही हैं। याद रखें, प्रधानमंत्री नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं। मैं फिसल गई थी और गिरने वाली थी, तभी सर ने इस तरह मेरा हाथ पकड़ लिया। उन्होंने राहुल गांधी के लिए लिखा, थैंक यू सर।

भड़की कांग्रेस, प्रीति को घेरा

जयराम रमेश ने प्रीति गांधी को ‘विकृत और बीमार दिमाग’ वाली महिला करार दिया है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी वास्तव में अपने दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं। पवन खेड़ा ने लिखा, ‘आपको इलाज की जरूरत है, आपकी मानसिक स्थिति आपके परिवार और दोस्तों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।

पूनम के बचाव में उद्धव खेमा

इस बीच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना कैंप की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कड़ा रुख अपनाया और पूनम कौर का बचाव किया। उन्होंने कहा, यदि आपका मतलब यह है कि महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है तो न केवल पंडित नेहरू का बल्कि बाबासाहेब अंबेडकर का और तमात स्वतंत्रता सेनानियों का समान भारत के सपने को भी साकार किया जाएगा। कृपया बैठ जाएं।

राहुल ने स्कूली छात्रों के साथ दौड़ लगाई

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी रविवार को पदयात्रा के दौरान अचानक कुछ स्कूली छात्रों के साथ दौड़ने लगे। राहुल के अचानक दौड़ने के कारण उनके सुरक्षा कर्मी, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और अन्य लोगों ने भी दौड़ना शुरू कर दिया। राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रविवार सुबह जडचर्ला से पदयात्रा शुरू की। उनके 22 किलोमीटर का सफर तय करने की उम्मीद है। तेलंगाना में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का यह पांचवां दिन है।

000
कार बम धमाकाें से दहला सोमालिया, 100 की मौत

सोमालिया में कार बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए दो कार बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने रविवार तड़के एक घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि धमाकों में लगभग 300 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने इन हमलों को ‘बेहद क्रूर और कायरतापूर्ण’ कृत्य करार दिया। फिलहाल किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, सोमालिया सरकार ने इन हमलों के लिए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है, जो राजधानी में अक्सर हमले करता रहा है। मोगादिशु में ये हमले उस दिन हुए, जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अल-शबाब सहित अन्य आतंकवादी समूहों से निपटने के विस्तारित प्रयासों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय की चारदीवारी के बाहर हुआ, जबकि दूसरे विस्फोट में एक व्यस्त रेस्तरां को निशाना बनाया गया। एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दुलकादिर अदन ने एक ट्वीट में कहा, “पहले हमले में घायल लोगों की मदद करने वाली एक एम्बुलेंस भी दूसरे विस्फोट से नष्ट हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- शवों की नहीं कर सका गिनती

प्रत्यक्षदर्शी अब्दिरजाक हसन ने कहा, जब दूसरा धमाका हुआ, तब मैं 100 मीटर दूर था। मैं जमीन पर पड़े शवों की गिनती नहीं कर सका।अक्टूबर 2017 में इसी जगह हुए ट्रक बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई थी। उस हमले के बाद से यह क्षेत्र में सबसे घातक हमला है।

000

प्रातिक्रिया दे