सीता का अवतार लेने से पहले कृति बनीं ठुमकेश्वरी, फिल्म ‘भेड़िया’ के गाने में दिखा देसी अंदाज

निर्माता दिनेश विजन की फिल्मों में कृति सेनन की जगह शुरू से फिक्स रही है। फिल्म वह कोई भी बनाएं बिना कृति के उनकी अधिकतर फिल्मों का करिश्मा फीका ही रहता है। कृति एक बार फिर दिनेश की अगली फिल्म की हीरोइन हैं। और, हीरोइन हैं तो हिंदी सिनेमा के बरसों से चले आ रहे ढर्रे के मुताबिक एक तड़कता भड़कता गाना फिल्म के निर्माता निर्देशक उन पर फिल्माएंगे ही। अगले महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘भेड़िया’ का डांस नंबर ‘ठुमकेश्वरी’ शुक्रवार को मुंबई में रिलीज हुआ और इस गाने में कृति सेनन बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। कृति की इसके बाद आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ है जिसमें वह सीता माता के किरदार में नजर आएंगी।

निर्माताओँ की मानें तो ‘ठुमकेश्वरी’ एक फंकी कूल डांस नंबर है। गणेश आचार्य की अपनी पुराने अंदाज वाली कोरियोग्राफी है। भड़कीले कॉस्ट्यूम हैं। महंगा फिल्मी सेट है। और, गीतकार के रूप में अपना नया तेवर दिखाने को तैयार हैं ‘केसरिया’ वाले गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य। वरुण धवन कहते हैं, “ठुमकेश्वरी एक ऐसा नंबर है जिसे डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए बनाया गया है। मुझे इसकी फंकी धुन पर परफॉर्म करने में बहुत मजा आया। इस गाने के बोल बेहद आकर्षक हैं और मुझे यकीन है कि फैंस को इस ट्रैक पर डांस करने में मजा आने वाला है।”

इस गाने में कृति सेनन रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आ रही हैं, जो उनके ट्रेडमार्क चार्म को बिखेर रहा है। कृति कहती हैं, “मुझे ठुमकेश्वरी की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैं वरुण के साथ बहुत लंबे समय के बाद स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही थी और हमने कभी भी इस तरह के भव्य और आलीशान ट्रैक पर एक साथ काम नहीं किया। यह काफी यादगार अनुभव था।” और इश गाने में निर्देशक अमर कौशिक की पिछली फिल्म ‘स्त्री’ की हीरोइन श्रद्धा कपूर भी हैं। लाल रंग में ढकी श्रद्धा अपने अलग ही अंदाज के साथ दिख रही हैं। लोग उन्हें देखकर ‘भेड़िया’ की कहानी में ‘स्त्री’ का तड़का होने की भी बात अभी से करने लगे हैं।

सचिन-जिगर द्वारा संगीतबद्ध इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने। और, इसे गाना यै ऐश किंग और रश्मीत कौर ने। फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी की भी अहम भूमिकाएं हैं। ये फिल्म 25 नवंबर 2022 को 2डी और 3डी में हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होने जा रही है।

सचिन-जिगर द्वारा संगीतबद्ध इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने। और, इसे गाना यै ऐश किंग और रश्मीत कौर ने। फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी की भी अहम भूमिकाएं हैं। ये फिल्म 25 नवंबर 2022 को 2डी और 3डी में हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होने जा रही है।

प्रातिक्रिया दे