-पाकिस्तान में चरम पर तनाव
लाहौर। नये सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध मार्च शुरू करने के लिए लाहौर स्थित लिबर्टी चौक पर इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों के जुटने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान में तनाव देखने को मिला। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए विरोध मार्च शुरू करने की तैयारी में हैं ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके कि वह शीघ्र ही आम चुनावों की तिथि का ऐलान कर दे। मोटरसाइकिल पर सवार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थक पार्टी के झंडों के साथ मशहूर लिबर्टी चौक पर एकत्र हुए। उनकी पार्टी ने इस विरोध को ‘हकीकी आजादी मार्च’ नाम दिया है जिसका अर्थ है देश की असल आजादी के लिए मार्च। खान का कहना है कि वो सियासी दौरे पर नहीं, बल्कि जिहाद के लिए निकले हैं। इसके पहले इमरान खान ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2023 में पूरा होगा और नये चुनाव 60 दिनों के भीतर होने चाहिए।
इस्लामाबाद में बेमियादी धरना
28 अक्टूबर से शुरू हुआ यह लॉन्ग मार्च 4 नवंबर को फेडरल कैपिटल इस्लामाबाद पहुंचेगा। योजना के मुताबिक, इमरान हजारों समर्थकों के साथ यहां तब तक धरना देंगे, जब तक वजीर-ए-आजम शाहबाज शरीफ इस्तीफा नहीं दे देते।
भारतीय विदेश नीति की तारीफ
मार्च के दौरान हुई सभा में इमरान ने शहवाज सरकार पर हमला बोला और भारत की विदेश नीति की तारीफ की है। उन्होंने कहा- भारत अपने फैसलों में किसी दूसरे देश की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करता। इतना ही नहीं, उन्होंने आईएसआई को खुले तौर पर चेतावनी दी। इमरान ने कहा कि मैं आईएसआई की पोल खोल दूंगा, मैं कोई कानून को नहीं तोड़ रहा हूं। इमरान का कहना था कि मैं नवाज शरीफ की तरह भागा नहीं हूं, देश में ही हूं और कानून का सामना करूंगा।

