-टाटा बनाएगा भारतीय एयरफोर्स के लिए यह एयरक्राफ्ट
-पहले 16 विमान मिलेंगे 2023 से 2025 के बीच
- पीएम मोदी 30 अक्टूबर को करेंगे इस प्लांट का शिलान्यास
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में भारतीय वायुसेना के लिए सी-295 एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। टाटा की एयरबस के साथ एक डील हुई है जिसके तहत ये अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट वायुसेना के लिए तैयार किए जाएंगे। बड़ी बात ये है कि अभी तक ये एयरक्रॉफ्ट भारत में नहीं बनाए जाते थे, लेकिन पहली बार टाटा ने एयरबस के साथ डील की है जिसके तहत गुजरात की धरती पर सी-295 एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। यहां ये समझना भी जरूरी है कि गुजरात के वडोदरा में एक प्लांट में ये सी-295 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को इस प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं।
बनाए जाएंगे कुल 40 एयरक्रॉफ्ट
बताया जा रहा है कि इस प्लांट में टाटा और एयरसब मिलकर वायुसेना के लिए कुल 40 एयरक्राफ्ट बनाएंगे, इसके अलावा जो दूसरे जरूरी इक्विपमेंट हैं, उन्हें भी इसी प्लांट में तैयार करने की तैयारी है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पिछले साल सितंबर में 21 हजार करोड़ की एक डील की थी। उस डील के तहत एयरबस डिफेंस से भारत 56 सी-295 एयरक्राफ्ट खरीदने वाली है। इसमें 16 एयरक्राफ्ट तो पूरी तरह तैयार होकर भारत को मिलने हैं, वहीं जो बचे हुए 40 एयरक्राफ्ट हैं, उनका निर्माण भारत में होना है। अब वही 40 एयरक्राफ्ट गुजरात के वडोदरा में तैयार किए जाएंगे। इससे मेक इंड इंडिया योजना को भी बल मिलने वाला है।
एयरक्राफ्ट की खासियत
एयरक्राफ्ट की बात करें तो इसके जरिए एक बार में 71 ट्रूप या 50 पैराट्रूपर्स को मुश्किल जगहों पर आसानी से ले जाया जा सकता है। प्राकृतिक आपदा के वक्त भी ये एयरक्राफ्ट काफी कारगर माने जाते हैं। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वायुसेना को काफी आसानी हो सकती है।
यह हो रहा पहली बार
रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि पहली बार, सी-295 विमान का निर्माण यूरोप के बाहर किया जाएगा। पिछले साल सितंबर में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए, जिसमें भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो -748 विमानों को बदलने के लिए 56 सी -295 परिवहन विमान की खरीद की गई थी, जिसमें भारत में पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा सैन्य विमानों का निर्माण भी शामिल है। समझौते के तहत एयरबस चार साल के भीतर सेविले, स्पेन में अपनी अंतिम असेंबली लाइन से ‘फ्लाई-अवे’ स्थिति में पहले 16 विमान देगा और बाद में 40 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) द्वारा निर्मित और असेंबल किए जाएंगे। दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में ये कार्य पूरा होगा।
0000

