श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की दुकानदार पर गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आतंकी हमले में शोपियां के चोटीगाम गांव के बाल कृष्ण के हाथ और पैर में चोटें आईं. जिसके बाद उसे श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई.
अधिकारियों ने कहा कि सेना और पुलिसकर्मियों को कश्मीर पंडित दुकानदार पर हमले की जानकारी मिलने के बाद गांव में भेजा गया. इससे पहले श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर गोली चलाई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया.
Jammu-Kashmir: आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटे में चार हमले
