पीएम बनते ही सुनक ने कई मंत्रियों को किया बर्खास्त, नए मंत्रिमंडल का किया ऐलान

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नियुक्ति के एक घंटे के भीतर ही एक्शन में नजर आए। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले पूर्व पीएम लिज ट्रस की मंत्रियों की टीम के कई सदस्यों व्यापार सचिव जैकब रीस-मोग, न्याय सचिव ब्रैंडन लुईस, कार्य और पेंशन सचिव क्लो स्मिथ और विकास मंत्री विक्की फोर्ड से इस्तीफा मांग लिया है। सुनक ने अपनी कैबिनेट का भी एलान किया। डोमिनिक राब उप-प्रधानमंत्री और न्याय सचिव, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन गृह मंत्री बनाई गई हैं। जेरेमी हंट वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे। बता दें, पेनी मॉरडॉन्ट द्वारा दावेदारी वापस लेने के साथ ही सुनक को 24 अक्टूबर को कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया था। इसके साथ ही उनके पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया था।

000

प्रातिक्रिया दे