पहले विराट की बैटिंग, फिर शॉपिंग मूड में रहा देश, ठप सी पड़ गई UPI सर्विस!

दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को टी 20 विश्वकप के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। एक वक्त भारत हार की ओर बढ़ रहा था लेकिन विराट कोहली ने अपनी शानदार बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान के पंजे से मैच को अपने पक्ष में कर लिया। यूपीआई से जुड़े ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए भारतीय दर्शकों ने अपनी शॉपिंग कुछ देर के लिए बंद कर दी थी।

क्या कहते हैं आंकड़े: दरअसल, मैक्स लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी मिहिर वोरा ने ट्वीटर पर एक ग्राफ साझा किया है। इस ग्राफ के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की मास्टरक्लास पारी ने कुछ समय के लिए ऑनलाइन खरीदारी बंद कर दी।

ग्राफ में बताया गया है कि 23 अक्टूबर को दिन के दौरान ऑनलाइन लेनदेन का ग्राफ बढ़ा लेकिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान ऑनलाइन लेन-देन बंद हो गया और यह शाम 5 से 6 बजे तक मामूली रह गया। ये वही समय था, जब विराट कोहली मेलबर्न के मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेल रहे थे।

मिहिर वोरा के ग्राफ के मुताबिक 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दिवाली की ऑनलाइन खरीदारी के ग्राफ में उछाल आया। इसके बाद जब पाकिस्तान ने बैटिंग की, उस दौरान भी ग्राफ स्थिर रहा। हालांकि, भारत की बल्लेबाजी शुरू होते ही इसमें गिरावट आने लगी। शाम 5 बजे के बाद तो यह ग्राफ अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। वहीं, जैसे ही मैच खत्म हुआ, खरीदारी फिर से शुरू हो गई।

प्रातिक्रिया दे