पाकिस्तान की टीम के भारत से हारने और फिर साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे मैच के बारिश में धुल जाने के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 की अंकतालिका में हलचल देखने को मिली है। इसी हलचल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हार जाती है तो फिर टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है।
दरअसल, मौजूदा सेनेरियो कुछ ऐसा है कि अगर इंडिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका आपस में खेलते हुए एक-एक मैच जीतते हैं तो साउथ अफ्रीका की टीम को जो एक प्वाइंट जिम्बाब्वे के साथ शेयर करना पड़ा है, वो महत्वपूर्ण होगा। यही कारण है कि साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच अब ग्रुप 2 का दूसरा सबसे बड़ा मैच होगा। इस मैच के नतीजे पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जा सकती है।
अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है और फिर तीनों टीमें (इंडिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका) अपने बाकी के सभी मुकाबले जीत जाती हैं तो फिर साउथ अफ्रीका की टीम बाहर हो जाएगी। अगर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया और बाकी के सभी मैच जीत लिए तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी.
अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को और भारत की टीम भी साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो फिर प्रोटियाज टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। वहीं, भारतीय टीम की मुश्किलें उस समय बढ़ सकती हैं, जब टीम साउथ अफ्रीका के अलावा किसी अन्य टीम से भी अपना सुपर 12 का मैच हार जाए। ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है।

