टी20 वर्ल्ड कप : देशवासियों को मिला दिवाली गिफ्ट, भारत ने हराया पाकिस्तान को

113 रन कोहली-पंड्या ने जोड़े

03 विकेट अर्शदीप ने झटके

82 रन, कोहली मैन ऑफ द मैच

40 रन पंड्या के बल्ले से निकले

02 अंक से ग्रुप 2 में शीर्ष पर भारत

मेलबर्न। टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। तब टीम के कप्तान विराट कोहली थे। भारत ने टी20 में चौथी बार और पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार आखिरी गेंद पर मैच जीता है। इससे पहले भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में, बांग्लादेश को 2018 में कोलंबो में, वेस्टइंडीज को 2018 में और अब पाकिस्तान को मेलबर्न में आखिरी गेंद पर शिकस्त दी है।

टी20 में आखिरी गेंद पर कब-कब जीता भारत

खिलाफ जगह साल

ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016

बांग्लादेश कोलंबो 2018

वेस्टइंडीज चेन्नई 2018

पाकिस्तान पाकिस्तान 2022

0 स्टेडियम में 90 हजार दर्शक… 60 हजार भारतीय, कुल 25 करोड़ फैंस ने देखा मैच

भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान अगर आपने जोहानिसबर्ग, मीरपुर, कोलंबो, कोलकाता, बर्मिंघम, एडिलेड, लंदन और मैनचेस्टर में ‘जन गण मन’ सुना है, तो आप इस बात को मानेंगे कि रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में माहौल कुछ अलग तरह का था। मैदान में मौजूद 90,293 लोगों में कम से कम 60,000 भारतीय थे और जय हो जय हो ने ऐसा माहौल बनाया जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। ऐसे माहौल में कोई भी भावुक हो सकता है फिर चाहे वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही क्यों न हो जिनके चेहरे पर भावनाओं का उबाल साफ दिख रहा था। भारत-पाकिस्तान का मैच को पूरी दुनिया में टीवी और डिजिटल प्लेफॉर्म्स पर करीब 25 करोड़ दर्शकों ने देखा।

0 अर्शदीप ने ली पहली गेंद पर विकेट

टी20 विश्व कप 2022 के अपने डेब्यू मैच में अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर आजम का विकेट लेकर चयनकर्ताओं को सही साबित किया। अर्शदीप अभी तक 13 टी20 मैच ही खेले थे। इस दाैरान उन्होंने 19 विकेट झटके हैं। अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। पहले ओवर में पांच रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाई। वहीं दूसरे ओवर में मोहम्मद रिवाजन का विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।


आखिरी ओवर का रोमांच

6 बॉल में 16 रनों की जरूरत

19.1 ओवर : हार्दिक पंड्या आउट.

19.2 ओवर: दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया

19.3 ओवर: विराट कोहली ने दो रन लिए

19.4 नो बॉल, विराट कोहली ने छक्का मारा

19.4 ओवर: वाइड बॉल फेंकी, फ्री-हिट बरकरार

19.4 ओवर: फ्री हिट पर कोहली बोल्ड, भागकर 3 रन ले लिए

19.5 ओवर: दिनेश कार्तिक स्टम्प आउट

19.6 ओवर: वाइड बॉल

19.6 ओवर: रविचंद्रन अश्विन ने एक रन लिया


वर्सन…

शाहीन ने जब पवेलियन एंड से गेंद की तो हमने फैसला किया कि तेजी से रन बनाने हैं। जीत को लेकर मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं इससे पहले हमेशा कहता था कि मोहाली में मैंने टी20 में सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। ये पारी भी उसी के समान है, लेकिन अब मैं इस पारी को आगे रखूंगा। आपने (दर्शक) ने पिछले कुछ महीनों में मेरा लगातार समर्थन किया। इसके लिए आप सभी का शुक्रिया।

—-विराट कोहली
0000000

प्रातिक्रिया दे