-राहुल गांधी का नाम लिखने पर 416 वोट हो गए रद्द
24 सालों के बाद कांग्रेस को गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 7,897 वोट हासिल किए हैं, जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट मिले। नए अध्यक्ष के रूप में खड़गे 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इंट्रो
24 सालों के बाद कांग्रेस को गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 7,897 वोट हासिल किए हैं, जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट मिले। नए अध्यक्ष के रूप में खड़गे 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
—
ऐसा गणित
7,897 वोट मल्लिकार्जुन खड़गे को मिला
1,072 वोट शशि थरूर ने हासिल किया
6825 वोट से जीते खड़गे
416 वोट रिजेक्ट हो गए
—
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले तथा थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए। मिस्त्री ने बताया कि चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए। बताया जाता है कि कुछ नेता मतपत्र में राहुल गांधी का नाम लिख आए थे, जबकि वे जानते थे कि राहुल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। कुछ नेता तो मतपत्र में अपना नाम और कुछ मोबाइल नंबर भी लिख आए। कांग्रेस संगठन के चुनाव प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने यह जानकारी दी। थरूर ने चुनाव नतीजों करिक घोषणा से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली और खरगे को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने खड़गे को उनकी जीत पर बधाई दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार साल 1998 में वोटिंग हुई थी। तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे। सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए। सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद से गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली। इस बार राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का फैसला लिया गया था। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9385 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था। पार्टी मुख्यालय में मतगणना बुधवार सुबह निर्धारित समय 10 बजे के कुछ देर बाद 10.20 बजे आरंभ हुई थी। इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के प्रस्तावक सांसद कार्ति चिदंबरम और कुछ अन्य चुनावी एजेंट मौजूद थे। खरगे की तरफ से सांसद सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य नेता मौजूद थे।
—
पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है। वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस के एक सच्चे सैनिक के तौर पर काम करेंगे। खड़गे ने पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने के तुरंत बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता समान है। लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने वाली फासीवादी ताकतों से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
—
आज से पार्टी का पुनरुद्धार शुरू
शशि थरूर कहते हैं कि मुझे जितना समर्थन मिला, मैं उससे खुश हूं। मुझे 1000 से ज्यादा वोट मिले हैं, जिस तरह का मुझे मॉरल सपोर्ट भी मिला, मैं हमेशा कर्जदार रहने वाला हूं। उन्होंने खड़गे की जीत पर ये भी कहा है कि पार्टी का पुनरुद्धार आज से शुरू हो रहा है। उन्हें पूरा भरोसा है कि खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी आगे बढ़ेगी और मजबूती के साथ काम करेगी। थरूर ने कहा कि उन्होंने इस चुनाव में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की भूमिका पर कभी संदेह नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम की ओर से प्राधिकरण को लिखे गए पत्र का लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राहुल बोले : अब मेरी भूमिका खड़गे तय करेंगे
राहुल गांधी से पत्रकारों ने एक बार फिर पूछा कि नया अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी में क्या करेगा? इस पर राहुल गांधी ने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता, इस पर खड़गे जी कमेंट करेंगे। उन्होंने यह भी कहा, जहां तक मेरी भूमिका का सवाल है, मैं बहुत स्पष्ट हूं. अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या है और मुझे कहां रखना है। आपको खड़गे जी और सोनिया जी से पूछना होगा।
0000

