अमेरिकी छात्रों को गाने के जरिए पढ़ाते भारतीय टीचर का वीडियो वायरल

Trending Indian Teacher Video: सोशल मीडिया पर आप आपने कई टीचर को अपने-अपने ढंग से और नए दिलचस्प तरीकों से बच्चों को पढ़ाते देखा होगा. ऐसा माना जाता है कि शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज अगर दिलचस्प है तो कठिन से कठिन सब्जेक्ट को भी आसानी से समझा जा सकता है. ऐसा ही कुछ अलग अंदाज एक भारतीय शिक्षक का भी वायरल हो रहा है जो अमेरिकी छात्रों को गाकर सिखा रहे हैं.

ट्विटर पर एक रोचक वीडियो सामने आया है जो अपने दिलचस्प कंटेंट की वजह से ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत रहा है. एक पुराना वीडियो जो ऑनलाइन सुर्खियां बटोर है उसमें बाला रेड्डी नाम के इंडियन टीचर को अमेरिका में छात्रों को मजेदार तरीके से ट्रिगोनोमेट्री (Trigonometry) पढ़ाते हुए दिखाया गया है.

वीडियो देखिए:

कठिन सब्जेक्ट बन गया आसान

कई लोग मैथ्स को एक जटिल सब्जेक्ट मानते हैं. मैथ्स के सवालों को हल करने के लिए एक के बाद एक फॉर्मूला को रिकॉल करना पड़ता है जो बहुत आसान नहीं होता है. छात्र फॉर्मूला को आसानी से याद रख सकें, इसके लिए मैथ्स सब्जेक्ट को रोमांचक बनाना भी जरूरी हो जाता है. इसके लिए एक भारतीय शिक्षक बाला रेड्डी ने शॉर्टकट तरीके से कठिन मैथमेटिक्स फॉर्मूला और प्रमेयों को गाने में बदल दिया.

यूजर्स को आया वीडियो पसंद

अमेरिका में छात्रों को ट्रिगोनोमेट्री पढ़ाते हुए ये पुराना वीडियो ऑनलाइन फिर से सामने आया है. इसे देखकर कई यूजर्स को अपने पढ़ाई करने के अनोखे तरीके भी याद आ गए हैं और वो उसे इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर शेयर भी कर रहे हैं. ये वीडियो अपने बढ़िया कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और अन्य शिक्षकों को भी पढ़ाई के नए-नए दिलचस्प तरीके खोजने के लिए प्रेरित कर रहा है.

प्रातिक्रिया दे