पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से मिले सुनील गावस्कर, बैटिंग को लेकर दिए खास टिप्स

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए रोहित ब्रिगेड बेताब है.
इस माहमुकाबले से लगभग छह दिन पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की. इस दौरान हेड कोच सकलैन मुश्ताक, मोहम्मद यूसुफ जैसे दिग्गज भी उपस्थित थे. गावस्कर और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की यह मुलाकात मैथ्यू हेडन के फॉर्महाउस पर हुई. गावस्कर ने बाबर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें स्पेशल सनी कैप भेंट किया, जिसपर इस भारतीय दिग्गज के ऑटोग्राफ भी थे.

पीसीबी ने इस स्पेशल मुलाकात का वीडियो अपने वीडियो शेयर किया है. गावस्कर ने बाबर को कुछ स्पेशल टिप्स भी दिए. गावस्कर ने कहा, ‘यदि डीप में फील्डर हों तो रिस्ट को कंट्रोल करें. माइंडसेट की तरफ ध्यान दें. शॉट सेलेक्श अच्छी हो तो कोई प्रॉब्लम नही. परिस्थिति के हिसाब से शॉट सेलेक्शन करें.’

याद आया 16 साल पुराना रिकॉर्ड

गावस्कर ने बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ से पूछा कि आपका एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी कायम है क्या? गौरतलब है कि मोहम्मद यूसुफ एक किसी साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज है. यूसुफ ने साल 2006 में कुल 11 टेस्ट मैचों में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे. विंडीज के विवियन रिचर्ड्स 1710 रनों के साथ दूसरे और इंग्लिश बल्लेबाज 1708 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. भारत का कोई खिलाड़ी इस सूची के टॉप-5 में भी नहीं है.

गावस्कर ने कही ये बात

गावस्कर ने इस मुलाकात को लेकर कहा, ‘यह मेरी सनी कैप है जिसे मैं बहुत कम लोगों को प्रस्तुत करता हूं. हेडन के फॉर्महाउस पर बाबर आजम के बर्थडे पर पार्टी का आयोजन था जहां पाक टीम आई हुई थी. मुझे भी रात के खाने के लिए आमंत्रित किया गया था.’ गौरतलब है कि गावस्कर फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां वह आईसीसी के आधिकारिक कमेंट्री पैनल का पार्ट हैं.

शाहीन आफरीदी ने की वापसी

उधर शाहीन आफरीदी की वापसी को लेकर बाबर आजम ने कहा, ‘निश्चित रूप से शाहीन और फखर जमां वापस आ गए हैं. हमारे पास पहले मैच के लिए छह दिन हैं, इसलिए हम इन अभ्यास मैचों का उपयोग करेंगे. शाहीन पूरी तरह से फिट हैं और अपना 100 प्रतिशत देने के लिए समर्पित हैं. इसलिए, हम उसे खेलते हुए देख उत्सुक हैं.’ शाहीन ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच मे भाग लिया था जहां उन्होंने दो ओवर्स का स्पेल डाला.

प्रातिक्रिया दे