वरुण धवन की भेड़िया का एक्सक्लूसिव पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

दिनेश विजान की क्रिएचर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ का पहला एक्सक्लूसिव पोस्टर आखिरकार आज रिलीज हो गया है। ‘भेड़िया’ में मुख्य अभिनेता वरुण धवन अक्सर फिल्म से जुड़ी अपडेट साझा करते रहते हैं। फिलहाल पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। पोस्टर में वरुण धवन दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी दिखाई दे रहे हैं। सामने आए पोस्टर में रात में जंगल का दृश्य है, जिसमें चांद की पृष्ठभूमि के आगे वरुण धवन को रोबीले लुक में देखा जा सकता है। उनकी आंखों की चमक और आग की लपटें पौराणिक भेड़िया की झलक को दर्शा रही हैं। स्त्री और बाला जैसी सफल फिल्मों के बाद निर्देशक अमर कौशिक ये तीसरी फिल्म बना रहे हैं और भव्य दृश्यों के साथ साझा किए इस पोस्टर से ट्रेलर के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।

0000000

प्रातिक्रिया दे