हार के अनुमान से डरी भाजपा? अंधेरी पूर्व से उम्मीदवार हटाया

मुंबई। भाजपा ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। एक दिन पहले ही एमएनएस चीफ राज ठाकरे और एनसीपी चीफ ने भाजपा से इसके लिए अपील भी की थी। यह सीट यहां से शिवसेना विधायक रहे रमेश लटके के निधन के बाद खाली हो गई थी। भाजपा के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सर्वे के मुताबिक यहां लोगों की संवेदना उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार दिवंगत विधायक की विधवा ऋतुजा के साथ है। भाजपा के हारने के आसार हैं। इसके अलावा, भाजपा के प्रत्याशी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही थी कि भाजपा ‘मराठा अभिमान’ के साथ समझौता करके एक गुजराती को यहां से टिकट दे र ही है। अंत में पार्टी को अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ही फैसला करना पड़ गया। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, स्थानीय लोगों में ऋतुजा के प्रति काफी सहानुभूति है। एक तो उनके पति का निधन हो गया था दूसरे बीएमसी के नाटक की वजह से उन्हें और भी लोकप्रियता और सहानुभूति हासिल हो गई। वह बीएमसी में क्लर्क के पद पर थीं लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा था। कोर्ट के दखल के बाद ही उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया और वह अपना नामांकन दाखिल कर सकीं।

प्रातिक्रिया दे