नई दिल्ली, : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सारा अली खान ने बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। अब वह जल्द ही ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर भी नजर आने वाली हैं। लेकिन इस बार एक अलग किरदार में। सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से ओटीटी स्पेस में कदम रखेंगी। हर मूवी में ग्लैमरस रोल करने वाली सारा इस बार कुछ अलग कैरेक्टर में दिखेंगी। ऐसा पहली बार होगा जब सारा को एक ऐसे किरदार में देखा जाएगा, जिसमें उन्हें अब तक नहीं देखा जाएगा।
सारा अली खान की नेकस्ट फिल्म की घोषणा वरुण धवन ने की है। उन्होंने बहुत ही खास स्टाइल में सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के बारे में बताया है। सारा इस फिल्म में पहली बार स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबित वह उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी। अक्सर ग्लैमरस रोल प्ले करने वाली सारा पहली बार ऐसा सीरियस रोल करती दिखेंगी।
पहली बार रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले करेंगी सारा
‘ऐ वतन मेरे वतन’ धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म के जरिये ऐसा पहली बार होगा जब सारा किसी रियल लाइफ कैरेक्टर को रील लाइफ में निभाती नजर आएंगी। फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ऐ वतन मेरे वतन फिल्म को ‘एक थी डायन’ के डायरेक्टर कन्नन अय्यर डायरेक्ट करेंगे। वहीं, फिल्म की कहानी दरब फारूकी ने लिखी है।
कौन थीं उषा मेहता?
उषा मेहता वह महिला थीं, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस ‘कांग्रेस रेडियो’ की शुरुआत की थी। इस सर्विस रेडियो की मदद से उस समय वो सारी जानकारी और अन्य खबरें शेयर की जाती थीं, जिस पर उस दौरान अंग्रेजों ने पाबंदी लगा रखी थी।
सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सारा अली को आखिरी बार ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था, जिसमें अक्षय कुमार और धनुष के साथ उनकी केमेस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं, सारा के फ्यूचर प्रोजेक्टस की बात करें, तो विक्की कौशल के साथ बड़े पर्दे पर उनकी जोड़ी बनती दिखेगी। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया है। इसके अलावा विक्रांत मेसी के साथ ‘गैसलाइट’ नाम की फिल्म भी उनकी झोली में है।

