–टी-20 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलिया में रोमांचक शुरुआत
0 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी
0 2 अंक से तालिका में शीर्ष पर
0 44 रन, 2 विकेट बने फ्राइलिंक प्लेयर ऑफ द मैच
0 163 रहा नामीबिया का शानदार स्कोर
0 108 रन पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम
—
गीलॅन्ग। टी-20 वर्ल्ड कप का ऑस्ट्रेलिया में रोमांचक आगाज हुआ है। रविवार से क्वालीफाइंग राउंड की शुरुआत हुई, जहां पर क्रिकेट की दुनिया में बेनाम नामीबिया ने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को मात देकर हर किसी को हैरान कर दिया है। नामीबिया की शुरुआत खराब हुई और उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर को सम्मानजनक संख्या तक पहुंचाया, बाद में अपनी बॉलिंग से श्रीलंका को ढेर कर दिया। नामीबिया ने किस तरह पहले मैच में धमाल मचाते हुए 55 रनों से जीत हासिल की, यह जानना शानदार रहेगा।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, शुरुआत ओवर्स में लगा कि यह फैसला सही साबित हुआ है। श्रीलंका ने सिर्फ 35 के स्कोर पर नामीबिया के 3 विकेट ले लिए थे। उसके बाद नामीबिया ने कुछ संभलने की कोशिश की, लेकिन स्कोर 93 पर 6 विकेट हो गया। लेकिन यहां पर एक पार्टनरशिप हुई, जिसने नामीबिया के लिए चमत्कार कर दिया और पूरा गेम ही पलट गया। जेन फ्राइलिंक और जे. स्मिट के बीच 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी हुई। जेन ने यहां 28 बॉल में 44 रन बनाए। जे स्मिट ने 16 बॉल में 31 रन बनाए। इन पारियों के दमपर ही नामीबिया 163 के स्कोर तक पहुंच पाई।
–
0 गेंदबाजों ने कर दिया कमाल
163 का स्कोर किसी भी टी-20 मैच में लड़ने लायक तो होता ही है, ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यह दबाव वाला स्कोर भी रहा। खासकर पारी के अंत में जो पार्टनरशिप हुई उसने नामीबिया का मनोबल बढ़ा दिया, इसी का असर बॉलिंग में भी दिखाई पड़ा। नामीबिया की ओर से डेविड वीज़, बेरनर्ड स्कॉल्टज़, बेन शिकॉन्गो, जेन फ्राइलिंक को 2-2 विकेट मिले, जबकि एक विकेट जे स्मिट को भी मिला।
–
0 शनाका ने खेली 29 रनों की पारी
श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली. उनके अलावा भानुका राजपक्षे ही रहे, जो 20 या उससे अधिक रन बना पाए।
–
0 फेंकी 50 डॉट बॉल
नामीबिया ने श्रीलंका के खिलाफ करीब 50 डॉट बॉल फेंकी, जिससे श्रीलंका पर दबाव बनता गया। 19 ओवर में श्रीलंका सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और पहला मैच 55 रनों से गंवा बैठी। श्रीलंका के लिए ये हार हैरान करने वाली है, क्योंकि हाल ही में वह एशिया कप चैंपियन बनकर आई है।
–
0 क्वालीफाइंग राउंड में होगा उलटफेर
अभी टी-20 वर्ल्ड कप का यह पहला स्टेज है, क्वालीफाइंग राउंड में कुल 8 टीमें खेल रही हैं। इनमें से 4 टीमें सुपर-12 राउंड में प्रवेश करेंगी। श्रीलंका, नामीबिया के अलावा वेस्टइंडीज़, नीदरलैंड्स, यूएई, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे इस ग्रुप में हैं। नामीबिया अब पहली जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
000000

