देश में 35 करोड़ लोगों के पास है 3जी और 4G वाले फोन, 5G आने के बाद इनका क्या होगा?

5G Services शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में सरकार तेजी से 5जी सेवाओं को बूस्ट करने के लिए कई कदम उठा रही है. हाल ही में दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के टॉप अधिकारियों ने स्मार्टफोन कंपनियों और टेलीकॉम ऑपरेटरों से मुलाकात की है.

भारत में 5G Services शुरू हो गई हैं, ऐसे में सरकार 5जी रोलआउट को तेजी से बूस्ट करने को लेकर कई बड़े कदम उठा रही है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों से बातचीत कर 5G Smartphones में 5जी सर्विस सपोर्ट देने को जल्द से जल्द देने के लिए कहा है. बता दें कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि कंपनियों को 5जी नेटवर्क पर स्विच करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है. स्मार्टफोन निर्माताओं ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वह धीरे-धीरे 10,000 रुपये या उससे अधिक की कीमत वाले 5G फोन में शिफ्ट हो जाएंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के टॉप प्रतिनिधियों ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों और टेलीकॉम प्रोवाइडर्स से मुलाकात की है.

देश में 35 करोड़ यूजर्स अब भी 3G-4G फोन पर

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में लगभग 750 मिलियन मोबाइल फोन यूजर्स हैं जिनमें से 100 मिलियन यूजर्स के पास ही 5G रेडी फोन है. इतना ही नहीं, अब भी 350 मिलियन से अधिक यूजर्स ऐसे हैं जो 3G और 4G मोबाइल फोन्स ही इस्तेमाल कर रहे हैं. एक घंटे लंबी चली बैठक में, सरकार ने कथित तौर पर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले 3G-4G फोन्स का उत्पादन बंद करने और धीरे-धीरे 5G तकनीक पर स्विच करने का आदेश दिया है.

बता दें कि भारत में वैसे तो कई टेलीकॉम कंपनियां हैं लेकिन अभी केवल भारती Airtel और मुकेश अंबानी की Reliance Jio, ये ही दो ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने अक्टूबर माह के शुरुआत में इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5जी सर्विस को रोलआउट करने का ऐलान किया था.

बता दें कि एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) सर्विस को देश के 8 शहरों में शुरू किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो 5जी सर्विस को अभी केवल चार ही शहरों में शुरू किया गया है. वहीं, Vodafone Idea उर्फ Vi ने अपनी 5जी सर्विस रोलआउट को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी ने यह जरूर साफ किया है कि वीआई भी जल्द अपनी 5जी सेवाओं को शुरू करेगी.


प्रातिक्रिया दे