भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आखिरकार चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. बुमराह की जगह सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली है. शुक्रवार को बीसीसीआई ने टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के दौरान बैक स्ट्रैच फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए थे. इसके बाद वह एनसीए में भी रहे, जहां बोर्ड की मेडिकल टीम ने उनकी चोट का आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया कि वह अगले कुछ सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
इस बीच चयनकर्ताओं ने जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था, तो मोहम्मद शमी को तब टीम के रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा था. हालांकि इस दौरान शमी भी कोविड-19 वायरस की चपेट में आ गए और उन्हें भी अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में समय बिताना पड़ा. शमी अपनी फिटनेस साबित कर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने इसका ऐलान कर दिया.
32 वर्षीय शमी पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. वह भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस मैच से पहले ब्रिसबेन में टीम से जुड़ेंगे. उनके अलावा सिलेक्टर्स ने मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में चुना है. ये दोनों भी जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

