नई दिल्ली। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार यह मामला दो चिट्ठियों की वजह से सुर्खियों में है, जो किसी गुमनाम व्यक्ति ने सोनाली के परिजनों को भेजी हैं। इन चिट्ठियों की प्रतिलिपि हरियाणा के डीजीपी को भी भेजी गई हैं। हरियाणा के आदमपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव से ठीक पहले सार्वजनिक हुई इन चिट्ठियों से एक बार फिर बवंडर खड़ा हो गया है। दावा किया गया है कि सोनाली हत्याकांड में पीए सुधीर सांगवान तो एक मोहरा भर है। असल में इस वारदात को सुधीर के जरिए भाजपा के एक बड़े नेता ने अंजाम दिया है। इसके लिए सुधीर को दस करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है।
नाम का खुलासा नहीं
चिट्ठी भेजने वाले ने अपने नाम का तो खुलासा नहीं किया है, लेकिन उसने बताया कि उसे यह बात बीजेपी के ही बड़े नेता ने शराब के नशे में बताई है। तभी से वह हत्यारों को सजा दिलाकर सोनाली और उसके परिवार को इंसाफ दिलाना चाहता है। बता दें कि हरियाणा के आदमपुर सीट से विधायक रह चुकी सोनाली फौगाट की करीब डेढ़ महीने पहले गोवा में हत्या हो गई थी। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
कलई खुलने के डर से मर्डर
चिट्ठियों में बीजेपी के कई बड़े नेताओं का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि एक नेता हिसार से चुनाव लड़ने को इच्छुक है। उसने ही सोनाली की हत्या के लिए सुधीर सांगवान को तैयार किया था. जबकि उस नेता को सोनाली हत्याकांड की सुपारी एक अन्य बड़े नेता ने दी थी। आरोप है कि सोनाली को उस नेता का पूरा कच्चा चिट्ठा पता था. यदि सोनाली को आदमपुर से टिकट नहीं मिलता तो उसे डर था कि वह उसकी कलई खोल सकती है। इसलिए उसने साजिश के तहत सोनाली की हत्या करा दी।
00


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                