—-चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी
बैंकॉक। थाईलैंड में ‘चाइल्ड केयर सेंटर’ में पूर्व पुलिस अफसर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। इसमें बच्चों समेत 30 से अधिक लोग मारे गए। थाईलैंड पुलिस के मेजर जनरल अचयों क्रैथॉन्ग ने बताया कि एक बंदूकधारी ने नोंग बुआ लाम्फू शहर स्थित बच्चों के केंद्र में दोपहर में गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में 30 से अधिक लोग मारे गए लेकिन अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। हमलावर ने गोलियां चलाने के बाद आत्महत्या कर ली। क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 23 बच्चे, दो शिक्षक और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं। मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। इससे पहले ऐसी ही सामूहिक गोलीबारी साल 2020 में हुई थी, जिसमें प्रॉपर्टी डीलिंग से नाराज एक सैनिक ने 29 लोगों को गोलियों की भूनकर हत्या कर दी थी इसमें 57 लोग घायल हो गए थे, जो चार स्थानों पर फैले हुए थे।
—
कुछ समय नौकरी से निकाला था
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जिसने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया है वो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। उसे कुछ समय पहले ही नौकरी से निकाला गया था। बताया गया था कि हमलावर बैंकॉक लाइसेंस की नंबर प्लेट की सफेद पिकअप में भाग गया था। पुलिस की ओर से कहा गया था कि अगर किसी ने इस नंबर की पिकअप गाड़ी देखी है तो 192 पर कॉल करके जानकारी दे।
—
पत्नी-बच्चे को मारकर खुदकुशी कर ली
रिपोर्ट के मुताबिक 30 से ज्यादा की हत्या करने के बाद आरोपी शख्स ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी, उसके बाद खुद को गोली मार ली। थाईलैंड में लाइसेंसधारी बंदूकों की संख्या अन्य देशों की तुलना में अधिक है, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों में बड़ी संख्या में अवैध हथियार शामिल नहीं हैं।
000000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                