Railway ने 3000 से रिक्त पदों पर भर्ती जारी की है। यह भर्ती अप्रेंटिस के पदों के लिए है। भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में जारी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…
इस तारीख तक होंगे आवेदन
पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन 30 सितंबर, 2022 से जारी हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर, 2022 को निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें। उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे।
इतनी है रिक्त पदों की संख्या
पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 3115 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार डिवीजन के अनुसार पदों का विवरण नीचे देख सकते हैं-:
हावड़ा डिवीजन के लिए पदों की संख्या- 659 पद
लिलुआ कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 612 पद
सियालदह डिवीजन के लिए पदों की संख्या- 440 पद
कांचरापाड़ा कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 187 पद
मालदा डिवीजन के लिए पदों की संख्या- 138 पद
आसनसोल कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 412 पद
जमालपुर कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 667 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारो की आयु-सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु-सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है। आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
—
रेलवे कर्मियों को 78 दिन का बोनस
–दिवाली पर सौगात, 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली। दिवाली पर रेलवे ने दो बड़े ऐलान किए हैं। एक ओर रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान किया है। दूसरी ओर, पूर्वी रेलवे ने 3000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। भारतीय रेलवे ने अपने लाखों कर्मचारियों को इस साल भी 78 दिनों का दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है। दिवाली के त्योहार से पहले बोनस के मद में रेलवे कर्मचारियों के अकाउंट में करीब 17,951 रुपए क्रेडिट होने जा रहे हैं। इसका फायदा करीब 11.27 लाख रेल कर्मियों को होगा। इस फेस्टिव बोनस का भुगतान दशहरे से पहले हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बोनस को बांटने में रेल विभाग का 1832.09 करोड़ रुपए खर्च होगा। रेल मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक, सभी कर्मचारियों ने अपनी यात्री और माल सेवाओं के कार्यनिष्पादन में अहम भूमिका निभाई है। हमारे इन रेलकर्मियों ने देश की इकॉनमी को आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाई है। पीएलबी का भुगतान एक प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा। यह बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों, विशेष रूप से रेलवे के निष्पादन और प्रचालन में शामिल कर्मचारियों को उनकी उत्पादकता में सुधार लाने और रेलवे ग्राहकों के लिए संरक्षा, गति और सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने में मदद करेगा। पीएलबी का भुगतान करने से आने वाले त्योहारों में अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा।
फैसले को मंजूरी
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस यानी पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित सीमा 7,000 रुपए प्रति माह है। इसके तहत हर पात्र रेलवे कर्मचारी को 78 दिन के लिए देय अधिकतम राशि 17,951 रुपए का भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे के कर्मचारियों को पिछले साल 2021 में भी 78 दिन का बोनस दिया गया था।
—

