हिजाब विरोध का प्रतीक बनी हदीस को पुलिस ने मारी गोली

-ईरान का हिजाब विरोध

तेहरान। ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन जोर पकड़ रहा है और पुलिस की क्रूरता और दमन की खबरें भी सामने आ रही है। ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का चेहरा रहीं 20 साल की हदीस नजफी को पुलिस ने तेहरान के नजदीक कराज सिटी में प्रदर्शन के दौरान गोली मार दी। हदीस नफाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जब वह बिना हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुलिस के सामने पहुंच गई थी और रबर बैंड से अपने बालों को बांध रही थीं। इसके बाद तेजी से ईरान की सड़कों पर लड़कियां प्रदर्शन करती दिखी थीं। पुलिस ने उन्हें 6 गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई। उधऱ इस प्रदर्शन की आग अरब देशों में भी फैलने लगी है। लोग ईरान की महिलाओं के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखने लगे हैं।

30 से ज्यादा नागरिकों की मौत

ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक 30 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है। ये सभी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी में महसा अमीनी की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल, ईरान में प्रदर्शनों की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी, जब 22 वर्षीया महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अमीनी को ठीक से नकाब ना पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

प्रातिक्रिया दे