यूपी-महाराष्ट्र से कर्नाटक तक पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड, हिरासत में लिए गए 150 से ज्यादा लोग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी और एटीएस ने 8 राज्यों की पुलिस और अन्य एजेंसियों की मदद से देश भर एक बार फिर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम समेत अन्य कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए की ये छापेमारी दूसरे राउंड की है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व में पकड़े गए पीएफआई सदस्यों ने साजिश का खुलासा करते हुए अपने साथियों के नाम उगले थे। सूत्रों के मुताबिक, देशभर से अब तक 150 से ज्यादा पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में अब तक 247 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद दिल्ली के जामिया में धारा-144 लागू कर दी गई है तो वहीं शाहीन बाग में अर्ध सैनिक बल गशत करते दिख रहे हैं। पीएफआई के खिलाफ फिर एक बार आज (मंगलवार को) बड़ा एक्शन लिया गया है। एक हफ्ते में दूसरी बार पीएफआई के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। बता दें कि कई राज्यों की पुलिस, पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पीएफआई के कुछ लोकेशंस पर रेड डाली जा रही हैं। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर एटीएस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी जारी है। मेरठ-बुलंदशहर से कई लोग कस्टडी में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। अलग-अलग राज्यों से अब तक 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुस्लिम नेताओं को भी मारने की साजिश

छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि एक समुदाय विशेष के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया जा रहा था। इस ‘हिट लिस्ट’ के मुताबिक पीएफआई कुछ इस्लामी कद्दावर नेताओं की हत्या कर दंगे भड़काने की साजिश रच रहा था। वह अपने नेताओं की हत्या माध्यम से दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा करने का काम कर रहा था। इस संगठन का इरादा शांति और सद्भाव को भंग करना तथा वैकल्पिक न्याय व्यवस्था चलाना था।

अयोध्या और काशी में दंगे कराने की मंशा

पीएफआई पर कार्रवाई के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या और काशी में दंगे कराने की साजिश रची गई थी। एसडीपीआई चीफ फैजी पर साजिश रचने का शक है। मामले की जांच की जा रही है। अरेस्ट किए गए पीएफआई के लोगों सेजानकारी मिली कि पीएफआई, आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की जानकारी इकट्ठा कर रही थी।

कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत एमपी के 6 से 7 शहरों में एनआई के पीएफआई के कई ठिकानों पर छापे हो रहे हैं। देश के कई राज्यों में जारी इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, गुजरात, कर्नाटक, असम और गुजरात शामिल हैं. भोपाल में पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। मध्य प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में रेड हो रही है.

गुजरात में एसडीपीआई पर शिकंजा

गुजरात एटीएस द्वारा अहमदाबाद, सूरत और बनासकांठा से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गुजरात में पीएफआई सक्रिय नहीं है, बल्कि उसकी राजनीतिक पार्टी एसडीपीआई है। सूत्रों की मानें तो जिन 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके तार विदेशों में बैठे कुछ लोगों से हैं। फिलहाल, गुजरात एटीएस इनकी पड़ताल कर रही है।

यूएपीए के तहत दर्ज हो चुकी हैं 5 एफआईआर

बता दें कि बीते 22 सितंबर को एनआईए, ईडी और राज्यों की पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले कई एफआईआर एनआईए ने पीएफआई पर दर्ज कीं। 22 सितंबर को देशभर के पीएफआई के खिलाफ एक्शन में एनआईए ने यूएपीए के तहत 5 एफआईआर दर्ज की हैं।

जामिया के छात्रों को दी गई स्पष्ट चेतावनी

एटीएस व एनआईए ने जामिया से लेकर शाहीन बाग समेत दिल्ली के तमाम हिस्सों में छापेमारी की गई. पुलिस ने शाहीन बाग से शोएब नाम के शख्स को हिरासत में लिया। इसके अलावा, जामिया युनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि 17 नवंबर तक धारा 144 लागू रहेगी। सर्कुलर में ये भी साफ लिखा है कि जो भी छात्र कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

अभी तक 247 लोगों की गिरफ्तारी

एजेंसी की 9 राज्यों में हुई कार्रवाई में कम से कम 247 लोग गिरफ्तार हुए हैं। उत्तर प्रदेश से 44 गिरफ्तारियां हुई हैं। कर्नाटक से 72, असम में 20, दिल्ली में 32, महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 15, मध्य प्रदेश में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों को मिले सबूतों के आधार पर ये कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक संस्था के खिलाफ ये कार्रवाई जिन 9 राज्यों में चल रही है।

000000000

प्रातिक्रिया दे