जीएसटी चोरी पड़ी भारी, 21 हजार करोड़ का थमाया नोटिस

डीजीजीआई के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। जीएसटी को हल्के में लेना कंपनियों को भारी पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरू में पेश आया है। बेंगलुरू की गेमिंग फर्म गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी पर जीएसटी न चुकाने का आरोप है। आरोप है कि इस कंपनी ने 6 साल से जीएसटी नहीं दिया है। इस कंपनी को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की तरफ से कथित तौर पर इनडाइरेक्ट टैक्सेशन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा कारण बताओ नोटिस भेजा है, जो 21,000 करोड़ रुपये का है।

बेंगलुरू की गेमिंग फर्म गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी साल 2017 में शुरू की गई थी। इसे गेमर्स के एक ग्रुप ने शुरू किया था। यह गेमिंग कंपनी वेब और मोबाइल पर रमी कल्चर, गेमज़ी और रम्मी टाइम जैसे रियल-मनी गेम खिलाने के लिए मशहूर हैं। इस पर साल 2017 और 30 जून, 2022 के बीच 21,000 करोड़ रुपये का जीएसटी नहीं चुकाने का आरोप लगाया गया है।

डीजीजीआई को इस कारण है एतराज

गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी के रियल-मनी गेम्स पर डीजीजीआई को आपत्ति है। रमी कल्चर, गेमज़ी और रम्मी टाइम तरह के गेम्स में खिलाड़ी आसानी से दांव लगा सकते हैं। डीजीजीआई ने गेमिंग फर्म पर अपने कार्ड, कैजुअल और फंतासी गेम के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। निदेशालय ने कहा कि 2017 और 30 जून, 2022 के बीच लगाई गई 77,000 करोड़ रुपये की सट्टा राशि पर 28 फीसदी का कर बनता था।

हमने सभी जिम्मेदारियां निभाईं : कंपनी का बयान

कंपनी द्वारा कहा गया हमने एक जिम्मेदार स्टार्टअप के तौर पर उद्योग मानकों के तहत अपनी जीएसटी और आयकर देनदारियों की जिम्मेदारी निभाई हैं। हम अब एक दशक से अधिक लंबे अरसे से इस क्षेत्र में है और हमें विश्वास है कि हम अधिकारियों की पूर्ण संतुष्टि के लिए इस नोटिस का जवाब देने में सक्षम होंगे।

रकम आने के बाद निकालने का तरीका नहीं

डीजीजीआई ने कहा कि उसकी फोरेंसिक जांच से यह भी पता चला है कि गेमिंग फर्म ग्राहकों को चालान जारी करने में विफल रही और अन्य मामलों में झूठे या देरी से चालान जमा किए हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि इस कंपनी के गेम्स खेलने वालों के पास अपने गेमक्राफ्ट वॉलेट में अच्छी-खासी रकम आने के बाद इसे निकालने का कोई तरीका नहीं है।

गेम्सक्राफ्ट ने कहा संवैधानिक है ये

गेम्सक्राफ्ट के प्रवक्ता ने कहा, कौशल के खेल सर्वोच्च न्यायालय और कई उच्च न्यायालयों के मुताबिक संवैधानिक तौर से संरक्षित गतिविधि हैं। रम्मी भी एक ऐसा खेल है जिसे घुड़दौड़, पुल और फंतासी खेलों की तरह एक कौशल खेल घोषित किया गया है इसलिए ये नोटिस देश के पहले से स्थापित कानून से हटने जैसा है।

00000000

प्रातिक्रिया दे