मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कपिल लंबे समय से अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से कपिल का लुक काफी समय पहले ही सामने आ गया था, जिसमें वह एक डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका में दिखे थे। वहीं, अब इस फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कपिल का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। हमेशा लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन इस फिल्म में एक आम इंसान की भूमिका में दिखाई देंगे, जो जिंदगी की परेशानियों का सामना कर रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी कपिल शर्मा की पत्नी के रूप में दिखाई देंगी।
इस फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 39 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत एक बिल्डिंग से होती है, जहां डिलीवरी ब्वॉय बने कपिल पिज्जा लेकर पहुंचते हैं। लेकिन शुरुआत में ही एक सीन आता है, जिसमें दिखाया गया है कि बिल्डिंग में लिफ्ट का इस्तेमाल करना डिलीवरी ब्वॉय के लिए मना है और इसी वजह से वह सीढ़ियों का इस्तेमाल करके ऊपर जाते हैं। इस सीन के जरिए डिलीवरी ब्वॉय की परेशानियों का जिक्र किया गया है।
इसके बाद ही ट्रेलर में कपिल शर्मा के परिवार की झलक भी दिखाई गई है जिनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कपिल रात-दिन काम करने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर में ऐसा ही एक सीन आता है, जहां कपिल कहते हैं कि आज वह 10 डिलीवरी करेंगे। हालांकि, परिवार में परेशानियां तब शुरू होती हैं, जब कपिल की पत्नी शहाना भी काम के लिए बाहर निकलती हैं। इसके बाद आम परिवार की तरह कपिल के घर में बहस शुरू होती है।
कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म के इस ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में अभिनेता ने बताया कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सफल वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, ज्विगाटो अब बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिल जीतने की तैयारी में है। यहां देखिए ज्विगाटो का इंटरनेशनल ट्रेलर।’

