नागपुर में बरसा रोहित का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से मात दे दी है. इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को आठ ओवर्स में जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने चार बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में छह विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 20 बॉल पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. वहीं कार्तिक ने आखिरी ओवर में छक्का एवं चौका लगाकर मैच फिनिश किया. 91 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही थी और उसने 2.4 ओवर में ही 39 रन बना दिए थे. फिर केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी और उसने कोहली और सूर्या ेके विकेट भी लगातार बॉल पर गंवा दिए थे, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया. तीनों प्लेयर्स को एडम जाम्पा ने चलता किया. बाद में 77 के स्कोर पर हार्दिक भी कमिंस का शिकार बन गए. ऐसे मंन रोहित शर्मा और कार्तिक ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को जीत दिला दी.

बारिश की वजह से मैच में देरी हुई और अब आठ-आठ ओवर्स का गेम हुआ. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. दूसरे ही ओवर में उसने कैमरन ग्रीन (5) और ग्लेन मैक्सवेल (0) का विकेट गंवा दिया. ग्रीन को कोहली ने रन आउट किया, वहीं मैक्सवेल को अक्षर ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 50 रन के भीतर चार विकेट गिर गए थे. लेकिन मैथ्यू वेड ने तूफानी बैटिंग कर टीम को 90 रन पर पहुंचा दिया. वेड 43 रन पर नाबाद रहे.

प्रातिक्रिया दे