ब्रिटेन में एशिया कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद तनाव… शिव मंदिर में तोड़फोड़

लंदन। इंग्लैंड के लिस्टर शहर में दो समुदायों में तनाव की खबरें सामने आ रही हैं। यह तनाव शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद और ज्यादा बढ़ गया है। एक पक्ष के लोगों ने न सिर्फ मंदिर के बाहर बवाल मचाया, बल्कि वहां लगे भगवा झंडे को उतारकर फेंक दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 अगस्त को हुए भारत और पाकिस्तान मैच के बाद से ही इलाके में दो समुदायों में तनाव का माहौल बना हुआ था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। जिसके बाद से एक दूसरे पर तंज और टिप्पणियों के बाद दोनों पक्ष के लोगों को और ज्यादा भड़का दिया, उसका नतीजा कुछ ऐसा रहा कि एक पक्ष की भीड़ ने मंदिर में जाकर तोड़फोड़ मचा दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नफरत से भरा है वीडियो

मंदिर में तोड़फोड़ की एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के बाहर काफी संख्या में उग्रवादी और पुलिस के जवान खड़े हैं। प्रदर्शन कर रहे लोग जमकर हो-हल्ला भी मचा रहे हैं।

0000000000

प्रातिक्रिया दे