-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को केरल में मिल रहा जनसमर्थन
नई दिल्ली। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को केरल में भारी जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। रविवार को 11वें दिन केरल के हरिपाद से फिर से शुरू हुई, जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बच्ची को सैंडल पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्ची के पैर से यात्रा के दौरान अचानक सैंडल निकल गया था।
बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का बच्ची को सैंडल पहनाते हुए यह वायरल वीडियो अलाप्पुझा जिले के अंबालापुझा शहर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं। पार्टी का कार्यकर्ता बच्ची का हाथ पकड़कर राहुल गांधी से थोड़ा आगे चल रहा है।
इस दौरान राहुल गांधी उस शख्स को आवाज देते हैं, जो बच्ची का हाथ पकड़कर चल रहा है। राहुल गांधी उस व्यक्ति को बच्ची का सैंडल खुले होने की जानकारी देते हैं। इस दौरान राहुल गांधी खुद ही बच्ची का सैंडल उसको सही से पहनाने लगते हैं। इस दौरान राहुल गांधी के साथ चल रहे पार्टी के तमाम नेता कुछ पल के लिए रुक जाते हैं और फिर से पुन: आगे बढ़ते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल की इस मदद की काफी तारीफ की है।
शाम को चले साढ़े सात किमी
कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल की यात्रा शाम पांच बजे पुरक्कड़ से फिर से शुरू हुई जो करुवत्ता से 6.5 किलोमीटर दूर है। शाम का चरण टी डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वंदनम के पास सात बजे के करीब खत्म हुआ। शाम को करीब साढ़े सात किलोमीटर की दूरी तय की गई।
150 दिन चलेगी यात्रा
यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा 150 दिन तक चलेगी। इस दौरान यह 12 राज्यों से गुजरेगी। 3570 किलोमीटर लंबी यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में होगा। यात्रा 12 राज्यों के 20 शहरों से होकर गुजरेगी।
–

