पिछले महीने ही अडानी बने थे तीसरे सबसे अमीर आदमी
भारत का तीसरा सबसे बड़ा समूह है अडानी ग्रुप
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक अडानी ने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़ कर ये खिताब अपने नाम किया है। अडानी के पास इस समय 155.3 बिलियन डॉलर (करीब 12.39 लाख करोड़) की संपत्ति है। अब लिस्ट में अडानी से आगे सिर्फ एलन मस्क हैं, जिनके पास 273.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। बता दें कि पिछले पांच वर्षों में अडानी एंटरप्राइजेज ने हवाई अड्डों, सीमेंट, कॉपर रिफाइनिंग, डेटा सेंटर, ग्रीन हाइड्रोजन, पेट्रोकेमिकल रिफाइनिंग, सड़कों और सौर सेल निर्माण सहित कई नए विकास क्षेत्रों में भारी निवेश किया है।
भारत का तीसरा सबसे बड़ा समूह है अडानी ग्रुप
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा समूह के बाद अडानी ग्रुप देश का तीसरा सबसे बड़ा समूह है। बीएसई पर इनकी सात कंपनियां लिस्टेड हैं, जिसका नाम अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर और अडानी ट्रांसमिशन है। राउटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप की इस समय मार्केट वैल्यू 18.9 लाख करोड़ रुपये है।
पिछले महीने थे तीसरे सबसे अमीर आदमी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने अगस्त में दुनिया के सबसे अमीर व्यतियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी दुनिया में तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए थे। तब उन्होनें फ्रांस के बिजनेस मैन बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ दिया था। अडानी के पास उस वक्त 137.4 बिलियन डॉलर (करीब 11 लाख करोड़) की कुल संपत्ति थी। लिस्ट में अडानी से आगे अमेरिका के दो अरबपति एलन मस्क और जेफ बेजोस थे।
000000

