देश में तेल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आस-पास हैं और अगर हमारी कार भी ज्यादा तेल की खपत करने लगे तो जेब पर ज्यादा भार पड़ता है। अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो बिना परेशानी अपनी कार की एवरेज को बढ़ाया जा सकता है।
समय पर सर्विस
अच्छा एवरेज लेने के लिए सबसे जरूरी है कि कार की सर्विस हमेशा समय पर और सही जगह से करवानी चाहिए। ज्यादातर लोग सर्विस करवाने में देरी करते हैं या कहीं पर भी सर्विस करवा लेते हैं जिसके बाद कार में शिकायत आती है और ऐसे में एवरेज भी कम हो जाता है।
टायर में रखें हवा का ध्यान
अच्छा एवरेज चाहिए तो कार के टायरों को भी सही रखें। टायर में सही हवा होगी तो कार का एवरेज बढ़ जाता है। लेकिन अगर हवा कम होती है तो कार चलाने में इंजन पर ज्यादा लोड आता है जिससे एवरेज कम होना तय है। आजकल कई कारों में टायर प्रैशर मानिटरिंग सिस्टम भी आता है जिससे कार में बैठे-बैठे ही टायर में हवा की जानकारी मिल जाती है।
क्लच, ब्रेक और एक्सीलेरेटर हैं अहम
इन तीनों का ही कार की एवरेज और कार की लाइफ से सीधा संबंध है। कार चलाते समय कभी भी क्लच पर पैर नहीं रखना चाहिए। ब्रेक का उपयोग भी कम करना चाहिए और एक्सीलेरेटर को भी एकदम से नहीं दबाना चाहिए। ऐसा करने पर एवरेज कम होता है।
समय पर गियर बदलना
अक्सर देखा जाता है कि कार चलाते समय इंजन से आवाज आने पर भी गियर नहीं बदला जाता। इस खराब आदत के कारण भी कार का एवरेज कम होता है। कार चलाते समय पहला गियर रखा जाता है लेकिन कार के चलते ही गियर बदलना चाहिए और जैसे ही चालीस की स्पीड से ज्यादा हो जाए तो कार में पांचवां गियर लगाना चाहिए।

