नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारे बीच यूक्रेन में चल रही लड़ाई, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तनाव, कोरोना महामारी, अफगानिस्तान जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। फ्रांस की विदेश मंत्री कोलोना ने प्रेस वार्ता में कहा कि यूक्रेन में जो कुछ भी हो रहा है वह न केवल यूरोप के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर मामला है। आगे उन्होंने कहा कि फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालेगा और मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि फ्रांस ने खुद को लामबंद किया है और हम भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने के लिए समर्थन जुटाएंगे।
बढ़ाएंगे त्रिपक्षीय सहयोग
इस दौरान एस जयशंकर ने बताया कि दोनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने को सहमत हुए हैं। साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि यह सहयोग विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के ढांचे की विकास परियोजनाओं में सुविधा प्रदान करेगा। आगे एस जयशंकर ने कुछ बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि आईएसए ने अब तीन देशों में परियोजनाएं बनाई हैं जो भारत और फ्रांस द्वारा भूटान, पापुआ न्यू गिनी और सेनेगल में एक साथ किए गए प्रभाव को दर्शाती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलीं कोलोना
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि भारत की आधिकारिक यात्रा पर आई फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। द्विपक्षीय और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा के अलावा, कैथरीन ने प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति मैक्रों की मित्रता और सहयोग का संदेश दिया।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                