डिज्नी बनाएगा महाभारत पर अंतरराष्ट्रीय सीरीज

कैलिफोर्निया। वाल्ट डिज्नी की शुरू की गई कंपनी डिज्नी स्टूडियोज के शताब्दी वर्ष का समारोह अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य स्थित शहर अनाहाइम में शुक्रवार 9 सितंबर से हुआ। पहले दिन के अलग अलग सत्रों में डिज्नी, पिक्सार और डिजनी एनीमेशन स्टूडियो की नई फिल्मों और सीरीज के एलान दिन भर होते रहे। औऱ, इन सत्रों के बीच भारत को लेकर भी कंपनी ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं से परदा उठाया। भारतीय ओटीटी दर्शकों के लिए शुक्रवार को हुए एलान में सबसे अहम रहा पौराणिक गाथा महाभारत पर एक भव्य सीरीज बनाने का एलान। सीरीज की पटकथा पर काम शुरू हो चुका है और जल्द ही इसके कलाकारों और तकनीकी टीम भी घोषित कर दी जाएगी।

डिज्नी की अंतर्राष्ट्रीय सामग्री व संचलन चेयरमैन रेबेका कैम्पबेल ने डिज्नी के टेलीविजन और ओटीटी शाखाओं के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैम्बेल ने बताया कि भारत में करीब 70 करोड़ लोग डिज्नी कंपनी के टीवी ब्रांड स्टार के चैनलों हर महीने देखते हैं। देश में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ग्राहकों की संख्या भी 5.8 करोड़ तक पहुंच चुकी है। भारत की नौ भारतीय भाषाओं में बन रही मनोरंजन सामग्री का जिक्र करते हुए उन्होंने यहां पहुंचे भारतीय मीडिया दल का खासतौर से स्वागत करते हुए कहा कि ये लोग सबसे लंबी दूरी की यात्रा करके यहां पहुंचे हैं।


प्रातिक्रिया दे