क्या आपने देखी हैं 2022 की ये धांसू वेब सीरीज? मिलेगा क्राइम और सस्पेंस का जबरदस्त डोज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की कमी नहीं है। यहां हर जॉनर का असीमित कंटेंट उपलब्ध है। कई बार दर्शकों के लिए यह चयन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या देखें और क्या नहीं! अगर आप क्राइम और संस्पेंस से भरपूर कोई वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं। हम आपको ऐसी वेब सीरीज बता रहे हैं, जिनकी कहानी में पॉलिटिकल मसाला भी है और कानूनी दावंपेच भी, क्राइम की डोज भी है और शानदार डायलॉग भी। इस साल रिलीज हुईं वेब सीरीज में से क्राइम-थ्रिलर पर आधारित ये वेबसीरीज आपको यकीनन पसंद आएंगी।

‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’
दिल्ली क्राइम का पहला सीजन का काफी पसंद किया गया था। अब इसका दूसरा सीजन भी आ चुका है। दूसरा सीजन पहले वाले से भी धांसू बताया जा रहा है। दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ कच्छा-बनियान गिरोह की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है, जो बुजुर्गों को निशाना बनाता था और उन्हें बेरहमी से मारता था। एक्ट्रेस शेफाली शाह और एक्टर राजेश तैलंग इसमें दमदार रोल में नजर आए हैं। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 8.5 रेटिंग मिली है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘अपहरण सीजन 2’
अगर आप क्राइम और सस्पेंस पर आधारित कोई धांसू सी सीरीज देखना चाहते हैं तो ‘अपहरण सीजन 2’ बेहतरीन विकल्प होगा। यह वेब सीरीज क्राइम और सस्पेंस से भरपूर है। इस वेब सीरीज के कई डायलॉग खूब वायरल हुए थे, जिसेक बाद फैंस में इसे देखने की उत्सुकता और बढ़ गई। इसे आप वूट पर देख सकते हैं। आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.3 है।

‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’
यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। इसकी कहानी काफी दिलचस्प है। इसका दूसरा सीजन जूवेनाइल न्याय और जेल प्रणाली पर केंद्रित है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक प्रचार कार्यक्रम के बाद बाल कलाकार जारा आहूजा की हत्या कर दी जाती है, तो सभी सबूत उसके सौतेले भाई मुकुल पर उंगली उठाते हैं। आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.1 है।

‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’
यह सीरीज विकास स्वरूप के उपन्यास ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ पर आधारित है। इसमें ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है एक उद्योगपति और एक मंत्री के बेटे विक्की राय की उनकी पार्टी में हत्या हो जाती है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।


प्रातिक्रिया दे